गुजरात चुनाव: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की पांचवीं सूची

गुजरात चुनावनई दिल्ली। गुजरात चुनाव में कांग्रेस पार्टी के सियासी गठजोड़ के बीच भाजपा ने अपनी पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 13 उम्मीदवारों के नाम हैं, जिनमें 3 पाटीदार भी शामिल हैं। एक तरफ जहां कांग्रेस पार्टी चुनाव में सिर्फ पाटीदार के ऊपर निर्भर होती नज़र आ रही है। वहीँ भाजपा जनता के मूड को पढ़ कर अपने पत्ते धीरे-धीरे खोल रही है। कुछ भी हो लेकिन चुनाव धाकड़ होने वाला है।

गुजरात चुनाव: राहुल गांधी के मंच पर चढ़ा BJP नेता, कहा- मरते दम तक भाजपा में रहूंगा

बता दें बीजेपी 182 विधानसभा वाले गुजरात में 148 सीटों में अपने उम्मीदवार उतार चुकी है। इससे पहले बीजेपी ने अपनी चौथी लिस्ट में एक, तीसरी में 28, दूसरी में 36 और पहली लिस्ट में 70 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था।

इस सूची में अभिनेता हितेश भाई कनोडियो को इडर सीट से और मंत्री वल्लभ भाई काकडिया को ठक्करबापा से टिकट दिया गया है।

दलाई लामा से मिला अनुदान बच्चों की शिक्षा पर करेंगे खर्च : शांतनु मिश्रा

उल्लेखनीय है कि उम्मीदवारों के ऐलान के मामले में बीजेपी कांग्रेस से आगे चल रही है। कांग्रेस पार्टी को अभी करीब 100 सीटों पर उम्मीदवार तय करने हैं। पाटीदार नेता हार्दिक की ओर से समर्थन के ऐलान के बाद कांग्रेस पार्टी संशय की स्थिति से दूर होकर जल्द ही बाकी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।

प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने जिस तरह से यूपी विधानसभा चुनाव में हर चरण के हिसाब से रणनीति बनाई थी, ठीक उसी तरह से शाह ने गुजरात चुनाव में भी ताक़त झोंकने की तैयारी में हैं, जिनमें आधे से ज्यादा केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे।

कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने गृह राज्य गुजरात में चुनाव प्रचार की बागडोर संभालने जा रहे हैं। पीएम मोदी भी 27 नवंबर को भुज से अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे, वो इस दिन चार रैलियां करेंगे।

‘राम जन्मभूमि पर ही बनेगा राम मंदिर वो भी उसी पत्थर से’

खबरों के मुताबिक पीएम मोदी गुजरात के सभी 33 जिलो में कम से कम एक रैली करेंगे।

राज्य में पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। दूसरे चरण के 93 सीटों के नामांकन की अंतिम तारीख 27 नवंबर है। गुजरात में पहले चरण के लिए 9 दिसंबर और दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे।

बता दें गुजरात चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ ही आएंगे।

LIVE TV