अपनी ही पार्टी के शिक्षा मंत्री पर भड़के भाजपा नेता, कहा- नाम के हैं मंत्री नहीं आता है कुछ भी

पटना। भारतीय जनता पार्टी के नेता व विधान सभा परिषद के सदस्य नवल किशोर ने अपनी ही पार्टी के एक मंत्री पर अशिक्षित होने का आरोप लगाया है। उन्होने कहा है कि बिहार का शिक्षा विभाग मंत्री जी के वजह से पूरी तरह चौपट हो गया है और उनको कुछ भी नहीं आता है।

भारतीय जनता पार्टी

दरअसल, नवल किशोर विधान सभा परिषद मे भाषण दे रहे थे। उसी दौरान बिहार के शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा होने लगी। जिसपर बीजेपी नेता ने अपनी नाराजगी ज़ाहिर करते हुए कहा कि राज्य शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा किसी भी काम के नहीं हैं।

उन्होंने नीतीश कुमार के सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार के किसी भी स्कूलों में इस समय पढ़ाई-लिखाई नहीं हो रही है, और ना ही शिक्षकों को वेतन मिल रहा है।

एसे में आप अनुमान लगा सकते हैं कि जब राज्य के शिक्षा मंत्री को ही शिक्षा के बारे में कुछ नहीं पता, तो वह शिक्षा विभाग का क्या भला कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- ‘क्या ‘अच्छे दिन’ से मोदी का वही हश्र होगा जो ‘इंडिया शाइनिंग’ से वाजपेयी का हुआ था’

यही आगे नवल किशोर ने कहा कि शिक्षा मंत्री अगर बता दें कि बिहार में कितनी तरह की शिक्षा व्यवस्था है तो मैं किसी भी तरह का सजा भुगतने के लिए तैयार हूं।

वहीं उनके इस बयान पर चुटकी लेते हुए राबड़ी देवी ने भी सदन में राज्य सरकार पर कई सवाल खड़े किए।

यह भी पढ़ें:- सिंधिया को रोड शो करना पड़ा महंगा, लग गई पांच लाख की चपत

जिसके बाद इन सभी सवालों का जवाब देते हुए प्रभारी मंत्री विनोद नारायण ने कहा कि 11 मार्च को बिहार विधानसभा की भभुआ और जहानाबाद सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इसलिए व्यस्तता के कारण मंत्री जी सदन में नहीं आ सके हैं। ऐसे में शिक्षा मंत्री खुद सदन में जल्द ही मौजूद होंगे और सवालों का जवाब देंगे।

देखें वीडियो:-

LIVE TV