विधायक दल ने लिया निर्णय, भूपेंद्र भाई पटेल के हाथों में सौंपी गई गुजरात की बागडोर

गुजरात के मुख्यमंत्री को लेकर अब इंतज़ार ख़त्म हो गया है। गांधीनगर में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में अब ये साफ़ हो गया है कि भूपेंद्र भाई पटेल गुजरात के अगले मुख्यमंत्री का पद संभालेंगे। 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में अहमदाबाद जिले की घाटलोडिया सीट से चुने गए भूपेंद्र भाई रजनीकान्त पटेल ने कांग्रेस के शशिकांत वासुदेवभाई पटेल को मात दी थी।

हालांकि सूत्रों की मानें तो सूबे के पूर्व सीएम विजय रुपाणी कभी भी स्थाई मुख्यमंत्री के रूप में चुने ही नहीं गए थे। उनसे कभी भी इस्तीफ़ा माँगा जा सकता है था। हाल ही में संघ प्रमुख ने गुप्त दौरे के दौरान ही रुपाणी को सीएम पद से हटाने का फैसला ले लिया था। खबरे यह भी हैं कि रुपाणी अगले साल जावरी तक पद पर बने रह सकते थे अगर संघ परमूज=कह जल्दी न करते तो।

LIVE TV