
रिपोर्ट – संजय पुंडीर
हरिद्वार: मतदान की फोटो खींचकर फेसबुक पर अपलोड करना राजनैतिक दलों के समर्थकों को उस समय महंगा पड़ गया |जब जिला निर्वाचन अधिकारी ने उनके कृत्य को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दे दिए।
हुआ यूं कि मतदान के दिन भाजपा समर्थकों ने वोट डालने के दौरान ईवीएम की फोटो खींचकर फेसबुक पर अपलोड कर दी। उन समर्थकों द्वारा फोटो डाले जाने के बाद कुछ लोगों ने स्क्रीनशॉट लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को भी भेज दिए।
आईपीएल: अब RCB को जिताने साउथ अफ्रीका से आयेंगे डेल स्टेन
उसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने तत्काल अमल करते हुए उन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराने के आदेश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। पुलिस ने भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी समेत कई भाजपा समर्थको के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर लिया है।