Birthday 2020: पहली पत्नी ने काट ली थी नस, स्पॉट फिक्सिंग और सेक्स रैकेट में नाम आ चुका है विंदू दारा सिंह का

दारा सिंह को तो हम सभी जानते हैं. वे न केवल एक अच्छे अभिनेता थे बल्कि मशूहर रेसलर भी थे. रामायण में हनुमान के किरदार में सभी ने उनको बहुत पसंद किया है. वहीं आज उनके बेटे विंदू दारा सिंह का हैप्पी बर्थडे है जो खुद एक अभिनेता है. विंदू दारा सिंह कई बॉलीवुड में साइड रोल में नजर आ चुके हैं. लेकिन अभिनय से ज्यादा ये अपने आरोपों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. पहली पत्नी से तलाक लेना, आइपीएल मैच में स्पॉट फिक्सिंग और सेक्स रैकेट जैसे कई विवादों में विंदू का नाम आ चुका है. उन्होंने करीब दो दशक तक इंडस्ट्री में लगातार काम किया। इस दौरान वो हिंदी, पंजाबी फिल्मों के साथ ही तमाम टीवी शोज का हिस्सा भी रहे. उन्होंने बिग बॉस की ट्रॉफी भी अपने नाम की लेकिन उन्हें आज भी लोग दारा सिंह के बेटे के तौर पर ही जानते हैं. आज वह अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. तो जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ बातें…

 

 

फिल्मों से करियर की शुरुआत
विंदू दारा सिंह ने साल 1994 में हिंदी फिल्म ‘करण’ से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की। वहीं उन्होंने 1996 में पंजाबी फिल्म ‘रब दीयां राखा’ से पंजाबी सिनेमा में कदम रखा। यह फिल्म उनके पिता दारा सिंह द्वारा निर्देशित की गई। उन्होंने ‘गर्व’, ‘मैंने प्यार क्यों किया’, ‘पार्टनर’, ‘किससे प्यार करूं’, ‘कमबख्त इश्क’, ‘मारुति’, ‘मुझसे शादी करोगी’ और ‘हाउसफुल’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

 

पिता की तरह निभाया हनुमान का किरदार
विंदू दारा सिंह के पिता दारा सिंह ने रामानंद सागर की रामायण में हनुमान का किरदार निभाकर काफी शोहरत प्राप्त की थी। पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए विंदू ने भी हनुमान का किरदार निभाया। उन्होंने ‘जय वीर हनुमान’ सीरियल में काम किया था। हालांकि उन्हें अपने पिता की तरह तो शोहरत प्राप्त नहीं हुई लेकिन उन्हें सकारात्मक प्रतिक्रिया हासिल हुई थी।

 

बिग बॉस के विजेता
विंदू दारा सिंह ने फिल्मों और सीरियल्स के साथ ही रियलिटी शो में भी हाथ आजमाया है। उन्होंने देश के मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के जरिए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और और तीसरे सीजन के विजेता भी बने थे। उन्हें सबसे ज्यादा उम्र के बिग बॉस विजेता बताया गया। जब उन्होंने विजेता का ताज पहना तब उनकी उम्र 41 वर्ष थी।

 

तब्बू की बहन को दिया तलाक
विंदू दारा सिंह की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने पहली शादी अभिनेत्री तब्बू की बड़ी बहन फराह नाज हाशमी से की थी। दोनों का एक बेटा रंधावा भी है। हालांकि यह शादी बहुत समय तक ठीक नहीं चल पाई। पुलिस में दर्ज एक मामले के मुताबिक इस दौरन फराह ने हाथों की नस काटकर सुसाइड की कोशिश भी की थी। दोनों ने साल 2003 में तलाक ले लिया था, जिसके बाद विंदू ने मॉडल डिना उमारोवा से शादी की। दोनों की एक बेटी भी है। वहीं फराह ने सुमित सहगल से शादी कर ली।

 

स्पॉट फिक्सिंग
विंदू दारा सिंह का नाम साल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग मामले में भी आ चुका है। पुलिस ने उनपर आरोप लगाए गए थे कि उन्होंने बुकी और आईपीएल खिलाड़ियों के बीच बिचौलिए की भूमिका निभाई थी। इस मामले में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी किया था। उनपर आईपीएल के दौरान स्टेडियम में जाने पर रोक है। वहीं इस विवाद में राजस्थान रॉयल्स के तीन प्लेयर्स श्रीसंत, अजीत चंडीला और अंकित भी लपेटे में आ गए थे।

 

सेक्स रैकेट
स्पॉट फिक्सिंग के अलावा विंदू दारा सिंह का नाम सेक्स रैकेट में भी आ चुका है। पुलिस के मुताबिक उनके संबंध अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट के साथ होने का भी आरोप है। उस दौरान पुलिस को कुछ फुटेज भी प्राप्त हुई थी जिनमें वह कुछ सट्टेबाजों और कजाकिस्तान से टूरिस्ट वीजा पर भारत आईं लड़कियों के साथ थे।

 

बिग बॉस में वोट खरीदने का आरोप
विंदू दारा सिंह पर ऐसे भी आरोप लग चुके हैं कि उन्होंन बिग बॉस 13 के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला को जिताने के लिए वोट खरीदे थे। ऐसी खबरें सामने आई थीं कि वह और उनकी टीम आसिम रियाज के फैंस को हजार रुपये दे रहे थे ताकि वे सिद्धार्थ को वोट दें। ऐसे आरोप भी लगे कि जो लोग यह ऑफर मानने से इनकार कर रहे थे उनसे वह और सिद्धार्थ की पीआर टीम बदसलूकी भी कर रही थी।

 

डेब्यू करने के लिए बेटा तैयार
विंदू दारा सिंह के बेटे फतेह रंधावा फिल्म जगत में डेब्यू करने कि लिए तैयार हैं। पिछले साल ऐसी खबरें भी सामने आई थी कि फिल्मकार करण जौहर फतेह को लॉन्च करने का मन बना रहे हैं। उनका नाम दोस्ताना 2 के साथ भी जुड़ चुका है। फिल्म में उनके तीसरे लीड किरदार में रहने की चर्चा रही।

 

 

LIVE TV