
नेहा धूपिया ने भले ही बॉलीवुड में अपनी कोई बड़ी पहचान न बनाई हो लेकिन अपनी स्ट्रांग शखसियत से उन्होंने इंडस्ट्री में काम किया है. नेहा को इंडस्ट्री में उनके अच्छे अभिनय और सोशल वर्क के लिए जाना जाता है. शायद ही उनके फैंस ये जानते होंगे कि एक समय पर नेहा धूपिया मॉडल्स के जूते संभाला करती थीं. उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें…
साल 2011 में आई फिल्म पप्पू कांट डांस साला में काम करते समय नेहा ने अपनी जिंदगी के बारे में एक बड़ा खुलासा किया था. नेहा ने बताया था कि कैसे इस फिल्म में काम करके उन्हें अपने स्ट्रगल के दिनों की याद आ गई थी. नेहा ने बताया था कि उन्होंने अपना पहला फैशन शो मॉडल्स को बैकस्टेज उनके जूते पहनने में मदद करने का काम करते हुए अटेंड किया था.
बड़ी बहस : कश्मीर पर बदली ट्रंप की जुबान..मोदी-ट्रंप की दोस्ती, पाकिस्तान को लगी मिर्ची
नेहा ने पीटीआई को बताया था, ‘मैंने अपने करियर की शुरुआत एक ब्यूटी पेजेंट से की थी, लेकिन ज्यादातर लोगों को नहीं पता कि मैंने जो पहला शो अटेंड किया था उसमें बैकस्टेज मॉडल्स की जूते पहनने में मदद की थी. तो अब जब भी मैं किसी फैशन शो में रैंप वॉक करती हूं मुझे वो किस्सा याद आ जाता है.’
बता दें कि नेहा धूपिया खुद मिस इंडिया रह चुकी हैं. वे दिल्ली की रहने वाली हैं और मुंबई में बड़ी स्टार बनने का सपना लेकर आई थीं. आज नेहा के नाम लस्ट स्टोरीज, तुम्हारी सुलु, एक्शन रीप्ले, हिंदी मीडियम जैसी कई अन्य फिल्में हैं.
नेहा धूपिया अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहती हैं. उन्होंने साल 2018 में एक्टर अंगद बेदी से सीक्रेट सेरेमनी में शादी की थी. शादी के 6 महीने बाद उन्होंने बेटी मेहर धूपिया बेदी को जन्म दिया. फिलहाल नेहा अपने परिवार संग मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं.