आप भी हैं बाइक लवर्स तो करें इन शहरों की सैर

बाइक लवर्सअगर आप भी बाइक लवर्स हैं और अपनी बाइक के साथ खूबसूरत सड़कों पर लम्बे समय तक घूमना चाहते हैं, तो ये शहर हमेशा आपका स्वागत करने के लिए तैयार हैं.

दिल्ली से लेह

दिल्ली से लेह तक की ट्रिप देश के सबसे लोकप्रिय मोटरबाइकिंग ट्रिप में से एक है. इस ट्रिप बेहतरीन बाइकर्स के सामने भी चैलेंजेस आते हैं. 15 दिन की इस ट्रिप में बहुत ही रोमांचक अनुभव का एहसास होगा. यह रास्ता चंडीगढ़ से होते हुए मनाली तक जाता है. बाइकर्स को खुरदुरे और घुमावदार रास्तों से भी गुजरना पड़ता है.

शिमला से स्पीति घाटी

शिमला से जब आप स्पीति घाटी की यात्रा करेंगे तो हिमाचल की खूबसूरत वादियां आपका का मनमोह लेंगी. एक तरफ बर्फीली चोटियां दूसरी तरफ झरने और कही-कही घास चरती भेड़ों के झुण्ड देख कर आपको एक सुखद अनुभव का एहसास होगा. घुमावदार पहाड़ी रास्तों की वजह से आपको काफी चुनौतियों का सामना भी करना पड़ेगा.

बेंगलुरू से कन्नूर तक

अगर आप बेंगलुरु में रहते हैं और बाइक के शौकीन हैं, तो आपको बाइक से बेंगलुरु के शहरी इलाकों से केरल के कन्नूर तक की हरी-भरी खूबसूरत वादियों के नजारे जरुर देखने चाहिए.

सिलीगुड़ी से युकसोम

प्रकृति प्रेमियों का मानना है देश का पूर्वी भाग खूबसूरत पहाड़ियों घर है. अगर आप बाइक से घूमना चाहते है तो दार्जिलिंग और सिक्किम को जोड़ती हुई रोड ट्रिप पर जाकर आप एक बेहतरीन बाइकर्स का अनुभव ले सकते हैं. पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी से सिक्किम के युकसोम तक जाने पर कलिमपोंग, पेलिंग और गंगटोक के रंगीन कस्बे दिखाई देंगे.

 

LIVE TV