जल्दबाजी में बाइक सवारों का गिरा बैग, पुलिस ने खोला तो निकली लाश
नई दिल्ली। राजधानी में पुलिस ने जब तेज रफ्तार से आ रही दोपहिया वाहन को रोकने की कोशिश की तो पुलिस के हाथ कुछ ऐसा लगा जिसे देख लोग दंग रह गए।दरअसल शनिवार रात ब्रह्मपुरी इलाके में पुलिस गश्ती पर थी।
इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक एक बड़े से बैग के साथ तेज रफ्तार से आ रहे थे। लेकिन जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो जल्दबाजी में उनका बैग वहीं सड़क पर गिर गया और बाइक सवार बिना अपना बैग उठाए वहां से भाग निकले।
शो में कंटस्टेंट को रेप और मर्डर करने की आजादी, मेकर्स की नहीं होगी दखलअंदाजी
पुलिस ने जब गिरा हुआ बैग खोल कर देखा तो उसमें से एक लाश निकली। पुलिस ने इस घटना की जानकारी तुरंत आला अधिकारियों को देकर मामला दर्ज कर लिया।
जब इस घटना की छानबिन की गई तो पता चला कि यह लाश उत्तर पूर्वी इलाके के एक प्रापर्टी डीलर की है।
आखिर क्या है प्रधानमन्त्री मोदी का ‘JAM’ मॉडल, IIT गांधीनगर में रखा विकास का स्वरुप
पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान शरीफ (29), खालिद (41) और सोबी खान (20) के तौर पर हुई है। जबकि इस घटना में संलिप्त दो आरोपी फिलहाल फरार हैं।
वहीं पुलिस का कहना है कि चार और पांच अक्टूबर की रात को तीन में से दो आरोपियों को पुलिस के एक गश्ती दल ने ब्रहमपुरी रोड पर एक स्कूटर पर एक भारी प्लास्टिक बैग के साथ देखा। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तब बैग गिर गया और दोनों ने रास्ता बदल लिया और गौतमपुरी की ओर जाने लगे।