
कहते हैं मां बाप अपने बच्चों को बहुत प्यार करते हैं। बच्चों को जरा सी भी खरोंच आ जाए तो माता पिता की धड़कनें तेज हो जाती हैं। लेकिन बिजनौर में हुई एक घटना ने एक क्रूर पिता का चेहरा सामने ला दिया है।

घटना बिजनौर की है जंहा बर्थडे पार्टी में खाना कम बनने की वजह से एक व्यक्ति इतना नाराज हो गया कि उसने अपने ही दो बच्चों को पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिसके बाद परिजनों ने गंभीर हालत में दोनों बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां दोनों बच्चों का इलाज चल रहा है। आग लगाने वाले आरोपी पिता को पुलिस ने हिरासत ले लिया है।
आग में झुलसे बच्चों की माँ वंदना ने कहा “उनके बेटे आरव कुमार का जन्मदिन था। आरोपी पिता और उसके भाई में झगड़ा हुआ और वो गुस्सा मेरे और बच्चों के ऊपर उतरा। जन्मदिन में खाना कम हो जाने के कारण आरोपी ने गाड़ी से पेट्रोल निकालकर गाली देते हुए आया और बच्चों के ऊपर तेल डालकर कर आग लगा दी। मैंने बचाने का प्रयास किया लेकिन बच्चे सम्भल नहीं पाए क्योंकि मैं प्रेग्नेंट हूँ। इस घटना के समय मेरी सास खड़ी तमाशा देख रहीं थी।
बिना खाए-पिए 24 दिन तक सोता रहा ये आदमी, फिर भी बच गया जिंदा, कहानी हैरान करने वाली