बिहार : घर में आग लगने से झुलसकर 4 लोगों की मौत

बिहारसमस्तीपुर| बिहार में समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की झुलसकर या दम घुटने से मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, घोष लेन मुहल्ला निवासी रामलाल दुआ अपने घर की दूसरी मंजिल पर रहते थे जबकि घर के नीचे गोदाम था। पुलिस का कहना है कि गुरुवार की देर रात दुआ अपने परिवार के साथ सोए हुए थे, तभी बिजली के शॉर्ट सर्किट से घर के निचले भाग में आग लग गई। आग इतनी भयावह थीं कि आग की लपटें तुरंत पूरे घर फैल गई।

नीतीश कुमार ने घोटाले को लेकर लालू पर कसा तंज

इधर आग लगने के तत्काल बाद लोगों ने घर से बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन अत्यधिक धुआं होने की वजह से उनका दम घुटने लगा। इस घटना में दो महिलाओं और दो पुरुषों की मौत हो गई।

स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई जिसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया।

नगर थाना के प्रभारी एच़ एऩ सिंह ने शुक्रवार को बताया कि मृतकों में रामलाल दुआ (72 वर्ष) , उनका पुत्र सुनील कुमार (48 वर्ष), सुनील की पत्नी सरोज दुआ (45 वर्ष) और रिश्तेदार बेदी सेठी (50वर्ष) शामिल हैं।

लेह में तापमान शून्य से 11.3 डिग्री नीचे, घाटी में शीत लहर जारी

पुलिस ने सभी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है तथा मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है।

LIVE TV