बिहार: रेलवे स्टेशन की स्क्रीन पर चली ‘पॉर्न’, वीडियो हुआ वायरल
बिहार के पटना रेलवे स्टेशन से अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां अचानक प्लेटफार्म पर लगे टीवी स्क्रीन्स पर पॉर्न क्लिप चलने लगी।
बताया जा रहा कि रविवार सुबह 10 बजे बिहार के पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफार्म पर विज्ञापनों के बजाय अश्लील क्लिप चली, जो करीब 3 मिनट तक चलती रही। इस बीच कई यात्रियों ने इसे अपने फोन पर रिकॉर्ड कर लिया। इस घटना ने रेलवे अधिकारियों को परेशानी में डाल दिया है। प्लेटफॉर्म पर कई लोगों ने विरोध किया और अधिकारियों से शिकायत की। रेलवे सुरक्षा बल ने हस्तक्षेप किया और फुटेज को रोक दिया, लेकिन सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया।
दत्ता कम्युनिकेशन नामक एक एजेंसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जो स्क्रीन पर विज्ञापन और सूचना चलाने के लिए जिम्मेदार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एजेंसी को रेलवे ने ब्लैकलिस्ट भी कर दिया है। बताया जा रहा कि पटना जंक्शन के जिस टीवी सेट पर ये अश्लील वीडियो टेलीकास्ट हुआ, उस पर एडवरटाइजमेंट से जुड़ा कोई वीडियो चलाया जाना था। दत्ता कम्युनिकेशन एजेंसी को इस टीवी स्क्रीन पर सूचना देने और वीडियो दिखाने की जिम्मेवारी थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि इसी कंपनी को ये वीडियो प्ले करना था। हालांकि, उसके कर्मी पोर्न क्लिप देख रहे थे। जल्दबाजी में उनसे वही अश्लील क्लिप इस टीवी स्क्रीन पर प्ले हो गया। पटना जंक्शन के टीवी सेट पर जैसे ही ये वीडियो चला यहां बैठे पैसेंजर्स चौंक गए।