भैंस पर सवार नामांकन भरने पहुंचा उम्मीदवार, देखते रह गए लोग

जनता का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए बिहार में पंचायत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी तरह-तरह तरीके अपना रहे हैं। लेकिन कटिहार जिले के रामपुर से उम्मीदवार आजाद आलाम ने बाज़ी मार ली है। आजाद रविवार को अपना नामांकन फाइल करने जब पहुंचे तो सब की नज़रे उनपर टिकी रह गई। और होती भी क्यों न, उम्मीदवार अपना नामांकन फाइल करने फूलों और झालरदार चुन्नी से सजी भैंस पर सवार होकर जो पहुंचे थे।

यह पूछे जाने पर कि उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया तो उम्मीदवार आजाद ने जवाब दिया कि, “महंगाई के इस दौर में देश आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी बढ़ी हुई हैं। हम भैंस पालते हैं, दूध पीते हैं और इसकी सवारी भी करते हैं।” बता दें कि बिहार पंचायत के लिए 24 सितंबर से 12 दिसंबर तक 11 चरणों में मतदान होना है। चुनाव आयोग द्वारा जारी पंचायत चुनाव की अधिसूचना के अनुसार, बिहार के 28 बाढ़ प्रभावित जिलों में पहले चरण में मतदान नहीं होगा। इन जिलों में बक्सर, भोजपुर, पटना, नालंदा, सारण, सीवान, गोपालगंज, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, अररिया शामिल हैं. लखीसराय, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया और भागलपुर शामिल हैं।

LIVE TV