Bihar: बेटी के जन्म के बाद पिता ने अपनाने से किया इनकार, कहां आत्महत्या कर लूंगा

भारत में यूं तो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे लगते रहते है लेकिन आज भी कुछ लोग है जो बेटियों के जन्म होने से पहले ही उन्हें मां के कोख में मार देते हैं, तो कुछ जन्म के बाद या तो मार देगे या फिर किसी मंदिर, कूड़े  में फेंक देगे।

इसी तरह  बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा से एक मामला सामने आया हैं,जहां एक व्यक्ति ने लड़की के जन्म की खबरे मिलते ही उसे घर में लाने ले माना कर दिया। जब उसे पता चला कि  बेटी ने जन्म लिया हैं तो वह आग बबुला हो गया और मां बेटी को घर लाने से माना कर दिया। बेटी की मां का नाम रिता है,जिसने मंगलवार को एक बेटी को जन्म दिया था। जैसे ही बेटी के बाप को पता चला की  बेटी का जन्म हुआ हैं,उसने मां और बेटी को घर लाने से इनकार कर दिया।

जब बेटी के बाप को मोहल्ले वालों ने समझाने की कोशिश की तो वह गांव के एक पोखर (तलाब) में जा कर कूद गया। अस्पताल में काम करने वालों ने बताया कि प्रदीप साहनी जब अपनी पत्नी को अस्पताल लाया तो उसे साफ साफ कह दिया कि बेटी के साथ  घर में  नहीं  आना हैं। और अगर आई तो मैं उसकी हत्या कर दूंगा। वहीं महिला की सास  को भी समझाया गया जिसके बाद सास उसे घर ले गई। अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर राजेश ने बताया कि एक महिला ने बेटी को जन्म दिया था जिसके बाद मां और बेटी को उसके ससुराल वाले घर नहीं ले जा रहे थे जिसके बाद काफी समझाया गया तब जाकर उसकी सास उसे घर ले गई।

LIVE TV