Bihar Chunav: एग्जिट पोल के नतीजे देख RJD के समर्थकों में उत्साह, तेजस्वी ने बताया 10 तारीख को क्या करना है

पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव खत्म हो चुका है तो वही एग्जिट पोल के नतीजे को देखते हुए बिहार में महागठबंधन सरकार बनती दिख रही है जिसके बाद RJD के समर्थकों में उत्साह की लहर दौड़ गई है लोग अभी से ही दीवाली की तैयारी करने लगे है वहीं इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल ने रविवार को अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को सख्त संदेश देते हुए कहा है कि चुनाव परिणाम कुछ भी हों उसे पूरे संयम, सादगी और शिष्टाचार से स्वीकार करेंगे।

प्रतिद्वन्द्वियों के साथ किसी तरह के अशिष्ट व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस बारे में खुद पार्टी नेता तेजस्वी ने कार्यकर्ताओं को हिदायत दी है।

राजद ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए ट्वीट करके कहा कि, ”सभी शुभचिंतकों व समर्थकों से विनम्र अनुरोध है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी के अपने जन्मदिन को सादगी से मनाने के निजी निर्णय का सम्मान करते हुए आप घर पर ही रहें और आवास आकर व्यक्तिगत रूप से बधाई देने से बचें।”

आगे कहा कि10 नवम्बर को चुनाव परिणाम कुछ भी हों उसे पूरे संयम, सादगी और शिष्टाचार से स्वीकारना है। अनुचित आतिशबाज़ी, हर्ष फायरिंग, प्रतिद्वंदियों अथवा उनके समर्थकों के साथ अशिष्ट व्यवहार इत्यादि किसी कीमत पर स्वीकार नहीं होगा।

LIVE TV