
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज सियासी पारा अपने चरम पर है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से पीएम मोदी तो महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पहली एक्चुअल रैली करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अक्टूबर को पहले चरण के मतदान के लिए डेहरी ऑन सोन से अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। इसी के बाद वह गया और भागलपुर में भी रैलियों को संबोधित करेंगे।

राहुल गांधी शुक्रवार को नवादा के हिसुआ और भागलपुर के कहलगांव में रैलियों का संबोधन करेंगे। इस बीच खास बात यह होगी की जहां पीएम मोदी सीएम नीतीश कुमार के साथ तो वहीं राहुल गांधी महागठबंधन के सीएम चेहरा और राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव के साथ मंच साझा करेंगे। वहीं आज रोहतास और कैमूर में बीएसपी चीफ बहन मायावती की चुनावी रैली भी है।