Bihar Assembly Election 2020 : पहले घंटे में 4 फीसदी हुई वोटिंग, मतदान में आ रही तेजी

Bihar Assembly Election 2020 को लेकर दूसरे चरण में 94 सीटों पर मतदान जारी है। सूचना के अनुसार पहले घंटे में 3.7 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। हालांकि अभी भारी संख्या में वोटर बूथ पर पहुंच रहे हैं। वहीं सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखी जा रही हैं।

चुनाव के दौरान सबसे खास बता हैं कि महिला वोटर भी उत्साहित दिख रही हैं। सभी लोग बूथ पर हंसी-खुशी के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व को मना रहे हैं। वहीं वोटर सशक्त सरकार को चुनने के लिए इस महापर्व में पूरी तरह से अपनी भागीदारी निभाते दिख रहे हैं।

आपको बता दें कि पटना में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, चिराग पासवान ने पहले वोटर के तौर पर अपना वोट डाला। वहीं इस बीच सभी ने भारी संख्या में वोट डालने की अपील की। वोटिंग को लेकर अधिकारी भी पूरी तरह से लामबंद नजर आ रहे हैं। साफतौर पर यह प्रयास किया जा रहा है कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढ़ंग से तमाम नियमों का पालन करते हुए संपन्न करवाया जा सके।

LIVE TV