बिहार चुनाव में मतदान के ठीक पहले सोमवार देर रात जदयू प्रत्याशी को गिरफ्तार किया गया है। जदयू प्रत्याशी सह मटिहानी विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह को पुलिस की ओर से गिरफ्तार किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वह अपने कुछ समर्थकों के साथ बाइक से घूम रहे थे। इसी के साथ वह लोगों को पैसे भी बांट रहे थे। चर्चाएं तो यह भी हैं कि उनके पास से तकरीबन 1.5 लाख रुपये मिले हैं।
मीडिया रिपोर्टस में एसपी अवकाश कुमार के हवाले से बताया गया है कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है। वहीं बताया गया कि एफआईआर की प्रक्रिया अभी भी जारी है। वहीं विधायक की गिरफ्तारी के बाद से उनके दर्जनों समर्थक डेरा जमाए हुए हैं।