महाघोटाला : पीएनबी ही नहीं ये सभी आए निशाने पर, सख्त हुई सरकार, उठाया बड़ा कदम

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक और नीरव मोदी महाघोटाला खुलने के बाद कई और बैंकों में झोलझाल का मामला सामने आ गया। इस कारण अब सभी बैंक सरकार के टारगेट प्वाइंट पर हैं। बता दें जहां एक ओर पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी को हिरासत में लेने की कवायद जारी है। वहीं अब वित्त मंत्रालय ने सभी बैंकों को लाइन हाजिर कर लिया है। बता दें सभी बैंको को वित्त मंत्रालय ने 15 दिनों का समय दिया है। इस दौरान सभी बैंकों को पहले से चल रहे सभी प्राइवेट कंपनियों के लोन, व एनपीए के बारे में जानकारी देनी होगी।

श्रीदेवी का हुआ मर्डर, जबरन पिलाई गई शराब!

बैंकों में झोलझाल

इतना ही नहीं तय डेडलाइन के तहत यदि कोई भी बैंक अपने सिस्टम को चुस्त-दुरुस्त कर रिपोर्ट दे पाने में नाकाम रहा तो उस बैंक से संबंधित अधिकारियों की जमकर क्लास ली जाएगी।

खबरों के मुताबिक़ वित्त मंत्रालय में वित्तीय सेवा विभाग के सचिव राजीव कुमार ने कहा कि 15 दिन की मियाद के बाद भी अगर बैंकों ने सिस्टम को अपग्रेड और पुराने रिस्क को दुरस्त करने में किसी तरह की कार्यवाही नहीं की तो फिर सीनियर अधिकारियों पर सारी जवाबदेही तय की जाएगी।

जनता को मिलेगा ‘बिजली का अधिकार’, पावर कट हुआ तो सजा पक्की

ध्यान रहे, जिन बैंकों ने नीरव मोदी की कंपनी फायरस्टार इंटरनेशनल लिमिटेड को लोन दिया उसमें पीएनबी के अलावा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (194 करोड़), देना बैंक (153.25 करोड़), विजया बैंक (150.15 करोड़), बैंक ऑफ इंडिया (127 करोड़), सिंडिकेट बैंक (125 करोड़), ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (120 करोड़), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (110 करोड़) व इलाहाबाद बैंक, आईडीबीआई बैंक 100 करोड़ प्रत्येक शामिल है।

इन बैंकों ने एक कंशोर्शियम और व्यक्तिगत तौर पर नीरव की कंपनी फायरस्टार इंटरनेशनल को जून 2015 तक करीब 1980 करोड़ रुपये का लोन दिया था।

इसके अलावा बैंकों ने 500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त लोन दिया था। इसमें से केवल 90 करोड़ रुपये कंपनी ने बैंक को चुका दिया है।

बता दें महाघोटाले से देश की सभी बैंकों को कुल मिला कर 176 अरब रुपये से ज्यादा की चपत लगने की आशंका है।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा है कि उसने महाघोटाले के खुलासे के बाद से अब तक नीरव मोदी, मेहुल चोकसी के 105 से अधिक बैंक खाते और 29 प्रॉपर्टी को सील कर दिया है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV