BiggBoss OTT: प्रतीक से लड़ाई के दौरान बौखलाई रिद्धिमा, जारी रहा घमासान

BiggBoss OTT अपने दूसरे हफ्ते में पहुंच चुका है। जहां एक तरफ घर के कई रिश्ते बनते नज़र आ रहे हैं तो वही कुछ रिश्तों मे दरार दिन पर दिन बढ़ती चली जा रही हैं। पिछले हफ्ते हुए स्टैचू टास्क के बाद प्रतीक सहजपाल और रिद्धिमा पंडित में काम को ले कर झगड़ा देखने को मिल था वहीं इस हफ्ते शो में पंचायत का एक टास्क हुआ जिसमें रिद्धिमा और प्रतीक के बीच एक बार फिर लड़ाई देखने को मिली। यह तक के टास्क के बाद भी दोनों के बीच तू तू मैं मैं जारी है।

Bigg Boss OTT: Pratik Sehajpal and Ridhima Pandit have gone against each  other, know why - Filmibeat

हाल ही में Bigg Boss OTT के मेकर्स की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया जिसमें एक बार फिर रिद्धिमा पंडित (Ridhima Pandit) और प्रतीक बहस करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि घर वाले एक साथ गार्डन एरिया में बैठे हैं, जहां प्रतीक और रिद्धिमा की बहस शुरू हो जाती है. रिद्धिमा कहती हैं कि तूने मिझे कामचोर बोला इसलिए मैं बोलूंगी। इसी बीच एक्ट्रेस प्रतीक के फैमिली पर चलीं जाती हैं, जिसपर प्रतीक कहते हैं कि मेरे फैमिली पर मत जा। इसके बाद रिद्धिमा कहती हैं कि तू सबके फैमिली पर जाता है तो हम तेरे फैमिली पर नहीं जाएंगे क्या, और दोनों के बाच बहस चलती जाती है।

Bigg Boss OTT: Ridhima Pandit loses her temper at Pratik Sehajpal, cries  and accuses him of bullying. Watch | Web Series - Hindustan Times

बता दें शो में हुए पंचायत टास्क के दौरान घर के सदस्यों को सबसे ‘कामचोर’ कनेक्शन चुनने के लिए कहा गया था। तभी रिद्धिमा और प्रतीक के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हो जाती है। इसके बाद रिद्धिमा चिल्लाते हुए कहती है कि, मैं कुछ कहती हूं तो प्रतीक बीच में बोलने लगता है। अगर ऐसा ही रहा तो मैं अपना पक्ष कैसे रख पाउंगी इस शो में? ये परेशान कर रहा है मुझे बुली कर रहा है। ऐसे नहीं चलेगा। बता दें, जैसे जैसे दिन गुजर रहा है वैसे वैसे बिग बॉस ओटीटी में दर्शकों की दिलचस्पी बड़ती नज़र आ रही हैं।

LIVE TV