
बिग बॉस 15 का वीकेंट का वार यादगार पलों से भरा रहा। उसमें म्यूजिक, मस्ती, ड्रामा से लेकर एक्शन तक सब कुछ देखने को मिला. इस एपिसोड में प्रपोजल भी देखने को मिला जिसने कई दिलों को पिघला कर रख दिया। एपिसोड के दौरान शमिता शेट्टी और विशाल कोटियन को एक रेडियो सो ‘द अक्का अन्ना शो’ अयोजित करने का काम दिया गया। इस दौरान शमिता और विशाल ने बाकि घरवालों से बात की और उनकी टांग खिंचाई भी की। इन सब मौज मस्ती के बीच ईशान और मायशा से अपनी फीलिंग का इजहार करने को भी कहा गया।

ईशान ने बीच में आकर सभी को बताया कि शो और प्लेटफार्म उनके लिए काफी ज्यादा मायने रखता है। जीवन में उन्होंने कभी उम्मीद नहीं की थी कि उन्हें शो में इतना प्यार हो जाएगा। इसी के साथ उन्होंने बताया कि बाकि घरवालों को भी सिर्फ ये शो मिला है। उनके पास दो बेहद कीमती चीजें हैं बिग बॉस का घर और मायशा अय्यर। सभी कंटेस्टेंट्स खुश नजर आए क्योंकि ईशान घुटनों के बल बैठकर मायशा को प्रपोज करने के लिए गए हुए थे।
ईशान ने मायशा की आंखों को देखते हुए कहा कि जो कनेक्शन तुम्हारे साथ महसूस करता हूं मैं किसी के साथ नहीं महसूस करता। मैं ईशान तुम्हें चाहता हूं मायशा, क्या तुम मिशान? मायशा ने ईशान को गले लगाया और तीन जादुई शब्द आई लव यू कहें। सभी हाउसमेट्स ने उनके लिए तालियां बजाई और इश्क वाला लव पर डांस हुआ।
वहीं जब फराह खान स्पेशल गेस्ट के तौर पर घर के अंदर पहुंची तो वह सलमान खान से मिली। जब सलमान ने उन्हें मायशा औऱ ईशान के प्रपोजल के बारे में बताया तो उन्होंने कहा इतनी जल्दी कैसे प्यार में पड़ सकता है कोई। यही नहीं उन्होंने मजाक में कहा कि पहली नजर में प्यार सुना था, तुम्हें पहली रात में प्यार हो गया।