Bigg Boss 15 : इन 4 चेहरों ने जीता टिकट टू फिनाले वीक, कंटेस्टेंट को लगा बड़ा झटका
बिग बॉस 15 में कंटेस्टेंट को तगड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल फिनाले से पहले बिग बॉस ने यह पूरा खेल ही बदल दिया है। वीकेंड का वार में सलमान खान ने पहले ही बता दिया था कि 4 नए लोग एंट्री करने वाले हैं। जिसके बाद उनकी मुश्किलों और भी बढ़ने वाली हैं। इन सब के बीच कलर्स टीवी ने एक प्रोमो शेयर किया है, इस प्रोमो में चार लोगों की झलक दिखलाई पड़ी है। इसी के साथ प्रोमो में यह भी बताया गया है कि इन लोगों ने टिकट टू फिनाले वीक जीत लिया है। वहीं जैसे ही घर में सभी को यह बताया गया तो कंटेस्टेंट के होश उड़ गए।

वीडियो में सभी घरवाले कॉमन एरिया में बैठे हुए दिखाई पड़ते हैं। इसी बीच बिग बॉस कहते हैं कि 4 नामचीन सदस्यों ने टिकट टू फिनाले वीक को अपने नाम कर लिया है। यह सुनकर सभी हैरान रह जाते हैं। आपको बता दें कि घर में चैलेंजर्स के रूप में मुनमुन दत्ता, सुरभि चंदना, आकांशा पुरी और विशाल सिंह ने एंट्री की है।
