Bigg Boss 15 : घरवालों पर फूटा बिग बॉस का गुस्सा, दिए यह झटके
शकुंतला
बिग बॉस 15(Bigg Boss 15) के इस वीकेंड में कोई भी एलिमिनेशन नहीं हुआ। सभी जंगलवासी और घर वाले इस बात से काफी खुश थे, लेकिन बिग बॉस में कब क्या होगा ये कोई नहीं समझ सकता। शो के मेकर्स शो को इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए कभी भी कोई भी ट्विस्ट प्लान कर सकते है। रिपोर्ट के अनुसार इस हफ्ते बिग बॉस घरवालों को डबल एलिमिनेशन का झटका देने वाले है।
बिग बॉस देंगे सभी घरवालों को दंड
घरवाले लगातार बिग बॉस(Bigg Boss 15) के घर के नियमों को तोड़ते आ रहे है। आखिरकार बिग बॉस का गुस्सा घरवालो पर फूट ही गया। दिखाए गए प्रोमो में बिग बॉस ने सभी घरवालों को नियम तोड़ने के लिए दंड दिया की सभी मुख्य घरवाले अब से अगले आदेश तक जंगलवासियों के साथ जंगल में ही रहेंगे। कोई भी अब मेंन लिविंग एरिया का हिस्सा नहीं होगा।
दूसरे दंड स्वरुप बिग बॉस कहते ही कि एलिमिनेशन होगा। बिग बॉस की ये घोषणा सभी घर वालो को शॉक कर देती है। बिग बॉस द्वारा मुख्य द्वार खोल दिया जाता है। बिग बॉस सभी घरवालों से कहते है की वो आपसी सहमती से किन्ही दो ऐसे सदस्यों का नाम लेने होंगे जिनके बारे में उन्हें लगता है की उन योगदान घर में सबसे कम रहा है।
घरवालों द्वारा विधि पंड्या और डोनल बिष्ट का नाम दिया जाता है। जिसके बाद इन दोनों का बिग बॉस का सफर यही ख़त्म हो जायेगा। डोनल बिष्ट और विधि पांड्या को मजबूत खिलाड़ियों के रूप में देखा जा रहा था। इस मिडविक एलिमिनेशन से जहाँ सभी घरवाले शॉक्ड है वही इन दोनों का एलिमिनेट होना इनके फैंस के साथ-साथ बिग बॉस के दर्शकों के लिए भी काफी शॉकिंग होने वाला है।
निशांत बने घर के नए कप्तान
सोमवार 18 ऑक्टूबर को दिखये गए एपिसोड में दिखाया गया की निशांत भट्ट घर के नए कप्तान बनते है। जय भानुशाली और प्रतीक सहजपाल को हरा कर उन्होंने घर की कप्तानी हासिल की। कप्तान बनते ही निशांत ने घर के आठ सदस्यों को नॉमिनेट भी कर दिया है। जो है सिम्भा नागपाल , मायशा अय्यर , उमर रियाज़, करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी, ईशान सहगल, अफसाना खान और विशाल कोटियन।
बिग बॉस 15 जहाँ खूब लड़ाई झगडे देखने को मिल रहे है वही रोमांस में भी कोई कमी नहीं है। दर्शको को तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा का खेल काफी पसंद आ रहा है। हो सकता है जल्द ही शो में दोनों का लव एंगल देखने को मिले ,करण ने शो में कहा है कि उन्हें तेजस्वी काफी पसंद है। शो के शुरवात से ही मायशा और ईशान का लव रोमांस भी काफी चर्चा में है।