
मुंबई. फ़ेमस रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस 14’ के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, बिग बॉस के 14वें सीज़न का पहला प्रोमो आउट हो चुका है। इस प्रोमो को कलर्स टीवी ने अपने ट्विटर अकाउंट के ज़रिए शेयर किया है। ‘बिग बॉस 14’ का यह प्रोमो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस प्रोमो को फैंस काफ़ी पसंद भी कर रहे हैं।

आपको बता दें, इस प्रोमो में सलमान खान खेती करते हुए भी नज़र आ रहे हैं। वीडियो में सलमान खान कह रहे हैं,”लॉकडाउन लाया नॉर्मल लाइफ में स्पीडब्रेकर, इसलिए उगा रहा हूं चावल और चला रहा हूं ट्रैक्टर, पर अब सीन पलटेगा।” फैंस को तो अब बस इस शो के जल्द शुरी होने का इंतज़ार है।