‘पीएम मोदी और भागवत के लिए राम मंदिर मुद्दा छोड़ दें श्री श्री’

मुंबई। अयोध्या में राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद के विवाद को आपस में सुलझाने की नुमाइंदगी करने वाले आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर पर शिवसेना ने बड़ा हमला बोला है। पार्टी के मुखपत्र सामना में श्री श्री के खिलाफ जांच की मांग की गई है।

पीएम मोदी

शिवसेना ने सामना में कहा, ‘श्री श्री को अयोध्या विवाद मोहन भागवत, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए छोड़ देना चाहिए। उनको देश में गरीबी और बेरोजगारी के लिए सोचना चाहिए।

इसके अलावा पार्टी के मुखपत्र सामना में यह भी कहा गया कि अगर धार्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने यह धमकी दी है कि भारत में भी सीरिया जैसी हालात बन सकता है। तो उनके इस बात की जांच सरकार को जरुर करवानी चाहिए. ताकि उनके विचारों का श्रोत मालूम चल सके।

शिवसेना के संपादकीय में कहा गया है कि ऐसे किसी भी गुरु की आवश्यकता नहीं है, जो लोगों से यह कहे कि अदालत में मसले का समाधान नहीं हो सकता है।

यह भी पढ़ें:- प्रतिमा तोड़ने वालों के खिलाफ रवैय्या सख्त, सात लोग गिरफ्तार

इसके साथ ही पार्टी ने रविशंकर को सलाह दी है कि वह इस पूरे मसले पर हस्तक्षेप करना बंद करें और जाकर अपने आर्ट ऑफ लिविंग के काम पर ध्यान दें।

यह भी पढ़ें:- जिंदगी और मौत के दोराहे पर करवट ले रहे पर्रिकर, हुआ इस गंभीर बीमारी का खुलासा

वहीं सामना में शिवसेना के तरफ से कहा गया है कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार अगर चाहे तो तुरंत एक अध्यादेश जारी कर सकती है और 24 घंटे के भीतर-भीतर अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू करवा सकती है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV