एटीएम से धांधली करने वाले गिरोह पर पुलिस ने रखा बड़ा इनाम

रिपोर्ट– अनिल सनवाल 

अल्मोड़ा। एटीएम क्लोनिंग के जरिए लोगों के खातों से पैसे निकालने वाले एक गिरोह को अल्मोड़ा पुलिस की एसओजी टीम ने पकड़ा है इस अंतर राज्ययीय गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से 17600 रुपए बरामद किए हैं। वहीं एसएसपी ने गिरोह को पकड़ने वाली टीम को 25000 हजार रुपया देने की घोषणा की है।

SSP

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी रेणुका देवी ने बताया की मटेना गांव के निवासी सूरत सिंह बिष्ट ने 25 सितंबर को उनके खाते से 80 हजार रुपये धोखा धड़ी कर निकाल दिए जाने की रिपोर्ट अल्मोड़ा कोतवाली में लिखाई थी।

पुलिस टीम ने 4 अक्टूबर को फेस 3 नोएडा उत्तर प्रदेश से वांछित उक्त तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से 17600 रुपये बरामद किए। उन्होंने बताया कि इसमें मोनू चौहान उर्फ रोहित कुमार ने चौक बाजार स्थित अल्मोड़ा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के एटीएम का बटन दबाकर एटीएम को हैक कर देता था।

ग्राहक के परेशान होने पर मदद करने के बहाने उसका दूसरा साथी एटीएम धारक का कार्ड अपने पास मौजूद स्क्रीमिंग डिवाइस में स्वेप करता था तथा तीसरा साथी एटीएम के बाहर मौजूद लोगों की गतिविधियों पर नजर रखता था।

डीएम की अभद्र भाषा शैली से परेशान डॉक्टरों के समूह ने दिया त्यागपत्र

इसके उपरांत जालसाजो ने दिल्ली नोएडा में एटीएम का क्लोन तैयार कर पैसे निकाल लिए इनके द्वारा हरिद्वार राजस्थान आदि स्थानों में भी एटीएम स्वेपिंग कर कई लोगों की धनराशि धोखा धड़ी कर निकाल ली थी। एसएसपी ने इस गिरोह को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 25 हज़ार रुपये  का इनाम देने की घोषणा की।

LIVE TV