यूपी कैबिनेट की बड़ी बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी

उत्तर प्ररदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होगी, इस बैठक में प्रदेश की सरकारी राज्य कर्मचारीयों के लिए अहम फैसला ले सकती है। सीएम योगी उत्तर प्ररदेश के राज्य कर्मचारियों को दीवाली का तोहफा देने का ऐलान कर सकते हैं, वही आज की बैठक में कई अधिक प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। 

UP में लाई जाएगी नई स्टार्टअप पॉलिसी
प्रदेश में स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए नई स्टार्टअप नीति लाई जा रही है। इसके लिए विभाग मसौदा तैयार कर लिया है। संभव है कि आज की बैठक में इस पर मुहर लग जाए। नई स्टार्टअप नीति से यूपी के युवाओं को लाभ मिलने की उम्मीद है।

जेवर के किसानों को दीवाली गिफ्ट
जेवर एयरपोर्ट को लेकर हुई बैठक में सीएम योगी ने जेवर के किसानों को दिवाली गिफ्ट भी दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों का मुआवजा बढ़ाने का आदेश दिया है। कल हुई बैठक में मुख्य सचिव डी एस मिश्रा, जेवर विधायक और लगभग 200 किसान मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं चाहता हूं कि जेवर के विकास को लेकर यहां के किसान का भावनात्मक लगाव हो। यहां का किसान दमदारी से बोले कि जेवर का विकास उसकी जमीन पर हुआ है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेवर के किसानों का मुआवजा बढ़ाने की घोषणा भी की है।

LIVE TV