घोटाले का शिकार पीएनबी को हुआ बड़ा घाटा, शेयरों में आई भारी गिरावट

मुंबई। अरबों रुपये के घोटाले के शिकार पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के शेयरों में बुधवार को दिन के कारोबार में 14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इससे एक दिन पहले बैंक ने वित्त वर्ष 2017-18 में 13,000 करोड़ रुपये के नुकसान की जानकारी दी थी। बैंक की चौथी तिमाही की कमाई को देखते हुए वित्तीय सेवा कंपनी जेफरीज ने एक रिपोर्ट में कहा, “सरकार से तुरंत मदद (बेल आउट पैकेज) की जरूरत है।”

पीएनबी घोटाला

प्रमुख सरकारी बैंक ने मंगलवार को मार्च में खत्म हुई तिमाही में 13,417 करोड़ रुपये के नुकसान की जानकारी दी, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही में उसे 262 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

यह भी पढ़ें:- सैमसंग गैलेक्सी एस9, एस9प्लस ने डाउनलोड स्पीड में प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ा

वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में बैंक के फंसे हुए कुल कजोर्ं (गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां) में 18.38 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही में फंसे हुए कर्जो में 12.53 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।

यह भी पढ़ें:- बाटा ने लांच किया पहला एक्सक्लूसिव ‘पावर’ स्पोर्ट्स वियर स्टोर

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज पर बुधवार को कंपनी के शेयरों की कीमत 75.55 रुपये रही, जो कि पिछले दिन की कीमत 86 रुपये कीमत से 10.45 रुपये या 12.15 फीसदी कम है।एचडीएफसी सिक्युरिटीज के खुदरा विश्लेषण प्रमुख दीपक जासानी ने आईएएनएस को बताया कि पीएनबी के शेयरों को 69 रुपये पर सहारा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि जब तक सरकारी बैंकों के कॉरपोरेट प्रशासन में बदलाव नहीं होता है, तब तक इन बैंकों के शेयरों में ज्यादा वृद्धि नहीं होगी।

देखें वीडियो:-

LIVE TV