भारत सरकार का बड़ा फैसला, अब 60 रुपये में मिलेगी डायबिटीज की यह दवा

मधुमेह में सीटाग्लिप्टिन दवा बहुत असरकारी मानी जाती है। मोदी सरकार ने मधुमेह की दवा सीटाग्लिप्टिन (Sitagliptin) और इसके मिश्रण को शुक्रवार को बाजार में उतारा है। इस दवा के 10 गोलियों के पत्ते के दाम 60 रुपये हैं।

Diabetes drug: मधुमेह की यह दवा प्रधानमंत्री जन-औषधि केंद्रों पर 60 रुपये में मिलेगी। इस दवा की बिक्री जेनेरिक फार्मेसी स्टोर जन-औषधि केंद्रों पर होगी। रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ने बयान में कहा कि भारतीय औषधि और चिकित्‍सा उपकरण ब्यूरो (पीएमबीआई) ने जन औषधि केंद्रों पर सीटाग्लिप्टिन और इसके नए संस्करणों को उपलब्ध करवाना शुरू कर दिया है।

सीटाग्लिप्टिन फॉस्फेट की 50 मिलीग्राम की दस गोलियों के पैकेट का अधिकतम खुदरा मूल्य 60 रुपये है और 100 मिलीग्राम की गोलियों का पैकेट की कीमत 100 रुपये है। बयान में आगे कहा गया, ‘इस दवा के सभी प्रकार के दाम ब्रांडेड दवाओं से 60 से 70 प्रतिशत कम हैं। ब्रांडेड दवाओं की कीमत 160 रुपये से लेकर 258 रुपये तक है।

झड़ते बालों की समस्या से हैं परेशान तो खाने में शामिल करें ये चीजें

LIVE TV