ट्विटर के फीचर में हुआ बड़ा बदलाव, जानें क्या है खास ?

दिलीप कुमार

सोशल मीडिया का कोई भी एप्स हो, उसके यूजर्स हमेशा नए अपडेट के इंतजार में रहते हैं। वैसे इंतजार करना लॉजिकल भी है, क्योंकि जब भी किसी एप्लीकेशन्स को अपडेट किया जाता है, तब जरूर उसमें कुछ नए फीचर्स देखने को मिलता है।

हाल ही में ट्वीटर का एक नया अपडेट वर्जन आया है, जिस फीचर्स की मांग ट्वीटर यूजर्स लंबे समय से कर रहे थे। इस नए फीचर की सबसे ख़ास बात यह है कि अब किसी भी मैसेज को सर्च करना आसान हो गया है। कंपनी ने इस फीचर की घोषणा पिछले साल मई में की थी।

आपको बता दें कि जब आप अपने ट्वीटर को अपडेट कर लेंगे तो फिर उसके बाद आप इस नए फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ट्वीटर के डाइरेक्ट मैसेज इनबॉक्स में बहुत सारे मैसेज आए होते हैं, जिन्हें पहले यूजर्स क्रमवार खोजता था, लेकिन इस वर्जन में कोई शब्द लिखकर सर्च करें, उससे संबंधित सभी मैसेज एक साथ दिखा जाता है।

डायरेक्ट मैसेज में पहले केवल नाम सर्च कर सकते थे। इस नए वर्जन से सिर्फ कॉन्टैक्ट लिस्ट ही नहीं बल्कि किसी के द्वारा भेजे गए मैसेज भी फटाक से सर्च किये जा सकते हैं। इसमें फाइल या मैसेज सर्च करने करने की प्रक्रिय बेहद सरल हो गई है।

आपको बता दें कि ट्वटर के सक्रिय उपयोगकर्ता इस फीचर्स का इंतजार लंबे समय से कर रहे थे। कंपनी ने इसकी घोषणा वर्ष 2021 में की थी, लेकिन इसे हाल ही में लांच की है।

LIVE TV