Big Boss 15: इस कंटेस्टेंट के अनफेयर संचालन से आग-बबूला हुए घरवालें
बिग बॉस 15 अपने आखरी स्टेज में पहुंच चुका है ऐसे में घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट की ये कोशिश हैं कि वो फिनाले में अपनी जगह बना सकें। इस हफ्ते फिनाले टास्क से जहां शमिता शेट्टी, उमर रियाज, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल और देवोलीना भट्टचार्जी बाहर हो गए तो वहीं करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, रश्मि देसाई और अभिजीत बिचुकले को घर में फिनाले का टास्क खेलने को मिला। हालांकि अपने पसंदीदा को फिनाले में पहुंचाने के लिए घर के नॉमिनेटेड सदस्यों को ये टास्क करना था। इस टास्क के दौरान घर दो हिस्सों में बंट गया।
बिग बॉस हॉउस में लगातार टास्क होते रहते है। इस हफ्ते भी टनल टास्क के बाद बिग बॉस ने जीते हुए कंटेस्टेंस के बीच एक टास्क करवाया जहां उन्हें अंडे कलेक्ट करने थे और जिसका हाथ आग में डालने के दौरान उस सोने के अंडे पर पहले पड़ता वो ये फिनाले रेस में शामिल किसी एक सदस्य को फिनाले रेस से बाहर कर सकते थे। जहां पहले पड़ाव में उमर ने जीतकर अभिजीत बिचुकले की लाइफ लाइन खत्म की तो वहीं देवोलीना ने रश्मि देसाई को फिनाले रेस से बाहर कर दिया।
दरअसल घर में मौजूद अधिकतर कंटेस्टेंट ये नहीं चाहते थे कि अभिजीत बिचुकले फिनाले रेस में शामिल हो। उमर रियाज ने दो बार अंडे उठाए। एक बार खुद उन्होंने उसे खुद आग में डाला तो वहीं दूसरी बार उमर और शमिता ने मिलकर अंडे पर किसी का हाथ न लगे इसका प्लान बनाया। शमिता ने जैसे ही झट से अंडे को डाला राखी ने तुरंत ही कहा की उस पर देवोलीना का हाथ पहले लगा है और उन्होंने आग में गिरने से पहले अंडे को छुआ है।
हालांकि जब राखी ने देवोलीना को दूसरे पड़ाव का विजेता बताया तो करण कुंद्रा, निशांत भट्ट, शमिता शेट्टी, उमर रियाज और रश्मि देसाई उन पर भड़क गए। करण कुंद्रा ने राखी से कहा कि ये बिलकुल अनफेयर है, क्योंकि क्लियर रूप से उमर ने ये टास्क जीता है। जबकि राखी अपनी बात पर अड़ी रहीं और उनके और घरवालों के बीच इस बात पर खूब झगड़ा हुआ।
रश्मि देसाई राखी के निर्णय से इतना ज्यादा गुस्से में आ गईं कि खाना खाते हुए उन्होंने अपनी खाने की थाली को ही नीचे फेंक दिया और राखी से झगड़ा करने लगीं। रश्मि का इस तरह थाली फेंकना उमर और प्रतीक को बिलकुल भी पसंद नहीं आया। खाने को लेकर प्रतीक भी रश्मि देसाई से भिड़ गए और दोनों में जमकर झगड़ा हुआ।
दरअसल तेजस्वी और करण दोनों ही फिनाले टास्क खेल रहे थे। ऐसे में दोनों ही अंदर जाना चाहते थे। करण ने राखी से जाकर ये पूछा कि वो फेयर रहेंगी ना जिसका जवाब राखी ने हां में दिया। लेकिन जब तेजस्वी आईं तो उन्होंने उन्हें घुमाकर कहा कि करण नहीं चाहता की तुम फिनाले में जाओ, जिसके बाद करण और तेजस्वी के बीच भी झगड़ा हुआ और दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए।
यह भी पढ़े: इस फिल्म को लेकर दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला