#Bigboss11 : प्यार की बंदगी में डूबे बिग बॉस के पुनीश शर्मा

बिग बॉसमुंबई : बिग बॉस के घर में रिश्ते बनते हैं, बिगड़ते हैं और कहीं न कहीं मोहब्बत भी पनपती है. बिग बॉस का घर हमेशा से ही रोमांस का गवाह रहा है. हर साल बिग बॉस के घर में लव एंगल्स देखने को मिलते हैं. इससे बिग बॉस की टीआरपी भी बढ़ती है और लोगों का इंटरेस्ट भी बना रहता है. जी हां, इस साल का पहला रोमांस शुरू हो गया है. रोमांस शुरू होते ही इस कपल ने किस भी कर लिया.

पिछले 10 सीजन से लगातार देखा गया है कि कोई न कोई प्रेमी जोड़ा बनकर जरुर निकलता है. कसमें,वादे, प्यार वफ़ा की तमाम बातें तो अक्सर देखने को मिल जाती हैं. हर साल यहां अनेकों सच्ची और झूठी लव स्टोरी शुरू होती हैं, जो कि ज्यादातर शो खत्म होने के बाद हवा में उड़ जाती हैं.

इस साल भी लोग मोहब्बत का सहारा लेकर इस खेल में आखिरी तक बने रहना चाहते हैं. जहां एक तरफ शुरू होते ही बिग बॉस में रोज़ लड़ाईयां तूल पकड़ती नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी ओर दो दिल भी मेल खाते दिख रहे हैं. इस बार के लव बर्ड्स हैं बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा.

यह भी पढ़ें : बिग बी ने जन्मदिन मनाने से किया इंकार, फैंस में मचा हाहाकार

सोमवार के एपिसोड में पुनीश और बंदिगी पहले दोनों सोफे पर आपस में बात करते दिखे, जहां पुनीश ने बंदिगी की गोद में सिर रखा हुआ था. वह पुनीश से अपनी हाथों की रेखा के बारे में डिस्कस कर रही थीं. इसके बाद रात को घर की बत्ती बंद होने के बाद पुनीश को बंदिगी के हाथ पर किस करते हुए देखा गया.

बीते दिनों कुछ दिन पहले शो में बंदिगी और पुनीश को यह डिस्कस करते हुए देखा गया था कि अगर उन्हें शो में लंबे समय के लिए टिके रहना है तो लव एंगल दिखाना होगा.

 

LIVE TV