संजू बाबा की ‘भूमि’ पर गिरी सेंसर बोर्ड की गाज

भूमि पर सेंसर बोर्डमुंबई : संजय दत्त की कमबैक फिल्म भूमि पर सेंसर बोर्ड की गाज गिर चुकी है. लंबे समय बाद संजय बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. लेकिन फिल्म रिलीज से पहले ही इतना बड़ा झटका लगा है, जिससे फिल्म की पूरी टीम को धक्का लग सकता है.

इस फिल्म में बोर्ड ने 13 कट लगाए हैं. इस फिल्म में संजय की बेटी अदिति राव हैदरी बनी हुई हैं. फिल्म की कहानी पिता और बेटी के रिश्ते पर आधारित है. इस फिल्म को ओमंग कुमार ने डायरेक्ट किया है.

इस फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज़ के लिए पास कर दिया गया है. फिल्म में 13 कट्स लगाने की संस्तुति की गई है और इसमें एक रेप सीन भी शामिल है.

यह भी पढ़ें : ट्रोलिंग के बाद तापसी ने दिया जवाब, बोलीं- बहन के जवाब से काम चलेगा

खबरों के मुताबिक सेंसर की इस बात से भूमि के निर्देशक ओमंग विरोध किया. उनका कहना था कि कहानी के दौरान इस सीक्वेंस का बड़ा महत्व है. इसके लिए उन्होंने हाल ही में आई श्रीदेवी की फिल्म मॉम का उदहारण भी दिया, जिसकी कहानी एक बेटी के रेप के बाद माँ के बदला लेने पर बेस्ड थी.

भूमि 22 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

हाल ही में संजू बाबा अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कॉमेडी शो द ड्रामा कंपनी के सेट पर पहुंचे. संजय ने इस शो की टीम के एन्जॉय किया.

LIVE TV