ट्रोलिंग के बाद तापसी ने दिया जवाब, बोलीं- बहन के जवाब से काम चलेगा

तापसी ने ट्रोलर्समुंबई : ट्रोलिंग और बॉलीवुड एक्ट्रेस का गहरा नाता है. आए दिन ही एक्ट्रेस ट्रोल होती रहती हैं. अब इस लिस्ट में जुड़वा फेम तापसी पन्नू का नाम भी शामिल हो गया है. हाल ही में तापसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिकिनी तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों की वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. लेकिन अब तापसी ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

इन दिनों तापसी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जुड़वा 2’ के प्रमोशन में जुटी हुई हैं. तापसी ने बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीता है.

दरअसल तापसी ने सोशल मीडिया पर ब्लू कलर की बिकिनी में तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को कुछ लोग पसंद कर हैं. वहीं कुछ उनकी आलोचना कर रहे हैं. लेकिन तापसी ने करारा जवाब देकर इन लोगों की बोलती बंद कर दी है.

यह तस्वीरें ‘जुड़वा 2’ के एक गाने ‘आ तो सही’ की है. तस्वीर से पहले तापसी ने इस गाने का टीजर भी शेयर किया था, जिसमें उनके साथ जैकलिन फर्नांडिज और वरुण धवन भी नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें : संजय दत्त ने पूरी की पिता की ख्वाहिश, कराया श्राद्ध

एक यूजर ने लिखा, “हमारे देश में अभिव्यक्ति की आजादी है, तो ये भी क्यों पहने हैं. इन्हें भी उतार देती. तुम्हारा भाई कितना गर्व महसूस कर रहा होगा यह देखकर.”

इसके बाद तापसी कहा चुप बैठने वाली थीं, उन्होंने भी करारा जवाब देते हुए ट्वीट किया, “सॉरी भाई है नहीं, वरना पक्का पूछ कर बताती. अभी के लिए बहन का जवाब चलेगा.”

दूसरे यूजर ने कहा, “सोशल मीडिया में ऐसी गंदी तस्वीरें तो पोस्ट न करो, इस तरह की गंदी फिल्में बनाकर तुम देश को बिगाड़ रही हो. यंग जनरेशन.”

तापसी ने ट्वीट किया, “गंदी? हां, मुझे ये रेत साफ कर लेनी चाहिए थी. अगली बार इसका ध्यान रखूंगी.”

यह फिल्म 29 सितंबर को रिलीज होगी.

 

 

LIVE TV