
मुंबई। हर्षवर्धन कपूर की फिल्म ‘भावेश जोशी सुपरहीरो’ का नया पोस्टर लॉन्च हुआ है। यह फिल्म का तीसरा पोस्टर है। इसमें भी भावेश यानी हर्षवर्धन के लुक पर सस्पेंस बरकरार है। पोस्टर्स के अलावा अबतक फिल्म का टीजर भी लॉन्च हो चुका है। लेकिन किसी में भी हर्षवर्धन के लुक से कोई पर्दा नहीं उठा है।
टीजर से पहले फिल्म के दो पोस्टर रिलीज किए गए थे। पोस्टर्स और टीजर दोनों में ही हर्षवर्धन की झलक देखने को नहीं मिली है। फिल्म ‘भावेश जोशी सुपरहीरो’ एक टिपिकल सुपरहीरो फिल्म नहीं है। यह किसी भी सुपरहीरो फिल्म से पूरी तरह अलग है।
‘भावेश जोशी सुपरहीरो’ हर्षवर्धन के करियर की दूसरी फिल्म है। पहली फिल्म की तरह उनकी दूसरी फिल्म का भी जॉनर बिल्कुल अलग है। ‘भावेश जोशी सुपरहीरो’ के पोस्टर्स और टीजर के मुताबिक यह एक डार्क फिल्म है।
टीजर के मुताबिक फिल्म का मुख्य किरदार भावेश जोशी एक ऐसा श्ख्स का है जो किसी भी परस्थिति में सच के लिए खड़ा रहता है। 1:25 मिनट के इस टीजर में भले ही हर्षवर्धन की शक्ल देखने को नहीं मिली पर लंबा-चौंड़ा डायलॉग जरूर सुनने को मिला है। टीजर में डायलॉग है, ‘हीरो पैदा नहीं होता, बनता है… अपने साथ वह कोई तूफान नहीं लाता, भीड़ में तो वह पहचाना भी नहीं जाता… वह अंधेरे में घबराता नहीं… दीवारों पर आकर रुकता नहीं…झूठ से बनी दुनिया में सच बोलने की क्रांति करता है…काली दुनिया में खुद रौशनी बनकर आता है…सौ बार मर कर भी वापस आता है सिर्फ ये बताने कि बुराई चाहे जितनी भी ताकतवर हो, अच्छाई को कोशिश नहीं छोड़नी चाहिए… बस लड़ता है, इंसाफ के लिए। मेरा नाम भावेश जोशी है और मैं अभी भी जिंदा हूं।’
यह भी पढ़ें: इस खूबसूरत तस्वीर में समा गए अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी के 11 साल
रिलायंस एंटरटेनमेंट और इरोज इंटरनेशनल द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म का डायरेक्शन विक्रमादित्य मोतवानी कर रहे हैं। यह फिल्म पर्दे पर 25 मई को रिलीज होगी।
हर्षवर्धन ने बॉलीवुड में पहला कदम दो साल पहले रखा था। उनकी डेब्यू फिल्म ‘मिर्जिया’ 7 अक्टूबर 2016 को रिलीज हुई थी। हालांकि उनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास जादू नहीं चला पाई थी।
Lead, follow or get out of the way! #BhaveshJoshiSuperHero@FuhSePhantom @ErosNow @RelianceEnt #VikramAdityaMotwane @anuragkashyap72 pic.twitter.com/2baK1k1pYf
— Harsh Varrdhan Kapoor (@HarshKapoor_) April 20, 2018