बॉक्‍स ऑफिस पर महेश बाबू का ब्लॉकबस्टर ब्‍लास्‍ट, दो दिन में 100 करोड़

मुंबई। महेश बाबू की फिल्म भारत अने नेनू दो दिन पहले 20 अप्रैल को रिलीज हुई है। दो दिन में ही फिल्म ने बॉक्‍स ऑफिस पर आंधी ला दी है। देश ही नहीं विदेश में भी इसका जादू ऐसे ही छाया हुआ है। फिल्म ने महज दो दिन में 100 करोड़ की कमाई कर ली है।

महेश बाबू की फिल्म

फिल्म रिलीज होने से पहले शुरू हो क्रेज इसकी रिलीज के बाद से और भी जयादा बढ़ गया है। दो दिनों से महेश बाबू और उनकी फिल्‍म को लेकर नए नए हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। जहां पहले दिन #MaheshBabu1stDay1stShow ट्रेंड कर रहा था वहीं अब #2MillionBharatAneNenu और #100CroreBharatAneNenu ट्रेंड कर रहा है।

ये सब तो कुछ भी नहीं कई फैंस ने तो महेश बाबू के पोस्‍टर को दूध तक से नहलाया है। बीते दिन सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो वायरल हुए थे।

45 देशों में रिलीज हुई इस फिल्म में वर्ल्‍ड वाइड बॉक्‍स ऑफिस पर 100 करोड़ कमा लिए है। इनमें 74 करोड़ देश में और 26 करोड़ विदेश में कमाए हैं। विदेशी बॉक्‍स ऑफिस पर गौर फरमाया जाए तो इसे सबसे अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स USA में मिला है। वहां इसने 4 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है। बता दें, ‘भारत अने नेनू’ एक तेलुगू फिल्‍म है।

यह भी पढ़ें:  ‘दिल से दिल तक’ नहीं पहुंची रश्‍मि की आवाज, मेकर्स ने बिना बताए किया बाहर

फैन क्‍लब से फिल्म के दो तीन मॉडिफाई किए हुए पोस्‍टर शेयर किए हैं। किसी पोस्‍टर में महेश के पीछे 100 करोड़ लिखा हुआ है किसी में उनकी तस्‍वीर के नीचे ‘2 million dollars in USA’ लिखा हुआ है। इनके अलावा रिलीज के पहले दिन एक पोस्‍टर शेयर किया गया था जिसपर ‘A Blockbuster Promise’ लिखा था।

फिल्म को मिल रहे अच्‍छे रिस्‍पॉन्‍स के लिए महेश ने फैंस का शुक्रिया अदा किया है।

LIVE TV