30 रुपए से भी कम कीमत के हैं ये बेहतरीन टैरिफ प्लान्स, देखिए और इस्तेमाल करिए

टैरिफ प्लान्सरिलायंस टेलिकॉम कंपनी ने एक से बढ़कर एक धमाकेदार फ्री-डेटा प्लान ऑफर अपने प्रिय ग्राहकों को आजतक दिए हैं। इसकी वजह से बाकी कंपनियों को भारी चोट पहुंची है और उन कंपनियों का स्तर भी काफी नीचे गिर गया था। लेकिन अब बाकी कंपनियों ने रिलायंस टेलिकॉम कंपनी को टक्कर देने के लिए बेस्ट टैरिफ प्लान लॉन्च किए हैं।

जैसे वोडाफोन, एयरसेल और आइडिया 30 रुपए से कम में बेहतरीन डेटा प्लान लाया है । ये कंपनियां सस्ती कीमत में ज्यादा से ज्यादा डेटा ऑफर करके ग्राहकों को लुभाने की तरकीब में लगी है।

आइये आपको बता दें बाकी कंपनियों के क्या है प्लान

एयरटेल- 5 रुपए

हो सकता है आपको विश्वास ना हो मगर अब एयरटेल मोबाइल यूजर्स के लिए लाया है 4 जीबी डेटा प्लान 7 दिन की वैलिडिटी के साथ।

वोडाफोन- 19 रुपए

इस प्लान के अन्तर्गत ग्राहक वोडाफोन टू वोडाफोन नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल कर सकेंगे। 4जी हैंडसेट होने की स्थिति में 100 एमबी डेटा भी मिलेगा।

वोडाफोन- 29 रुपए

वोडाफोन ने अपने कस्टमर्स के लिए नया सुपरनाइट पैक नाम से इंटरनेट प्लान पेश किया है। जिसमें 29 रुपए में पांच घंटे तक असीमित 3जी/4जी डेटा दिया जाएगा। यांनि ऑफर की समय अवधि रात के 1 बजे से लेकर सुबह 6 बजे के बीच सिर्फ 5 घंटे की होगी।

रिलायंस जियो- 19 रुपए

इनके साथ रिलायंस जियो ने भी एक दिन की वैलिडिटी वाला प्लान लॉन्च किया जिसमें ग्राहकों को 200एमबी 4जी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा।

रिलायंस जियो- 23 रुयए

जियो मोबाइल यूजर्स के लिए एक शानदार प्लान जिसमें अनलिमिटेड डेटा, कॉलिंग के साथ और 2 दिन की वैधता मात्र 23 रुपए में लॉन्च कर रहा है।

आइडिया- 15 रुपए

इस प्लान में यूजर्स को 100एमबी डेटा के साथ लोकल और एसटीडी कॉल्स मिलती है जिसमे 1.5 पैसा प्रति सेकंड की सुविधा 30 दिन के लिए उपलब्ध है।

आइडिया- 22 रुपए

आइडिया लाया है 30 दिन की वैलिडिटी के साथ 50एमबी डेटा, जिसमें आपको 60 दिन के लिए लोकल के साथ एसटीडी कॉल्स का 1.5 पैसा प्रति सेकंड का टैरिफ दिया जाएगा।

आइडिया- 17 रुपए

इस प्लान के तहत यूजर्स को 15 दिन की वैलीडिटी वाले 200 एमबी डेटा के साथ इस प्लान में 90 दिन के लिए लोकल और एसटीडी कॉल्स 1.2 पैसा प्रति सेकंड की दर का टैरिफ मिलता है।

एयरसेल- 14 रुपए

एयरसेल भी दो दिन की वैधता के साथ 100एमबी डेटा प्लान लाया है।

एयरसेल- 28 रुपए

इस प्लान के तहत 250एमबी डेटा जो कि पांच दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलता है।

LIVE TV