
तीन तलाक के मुद्दे पर भारत में बनी फिल्म ‘कोड ब्ल्यू’ को बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा। तीन तलाक की शिकार हुईं अलीना खान का कहना है कि उनकी फिल्म ‘कोड ब्ल्यू’ उन तीन शब्दों को प्रकाश में लाने का प्रयास करती है जो तीन सेकंड में लाखों महिलाओं के जीवन को नुकसान पहुंचाती है।
फिल्म का निर्माण काजमी फिल्म्स के सहयोग से किया है। इसमें आलोकनाथ, ऋषि भूटानी, सुष्मिता मुखर्जी और अलीना खान मुख्य भूमिका में हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ‘कोड ब्लू’ ऐसे तीन शब्दों को लिखने का प्रयास करती है, जिससे तमाम महिलाओं की जिंदगी नरक बन गई। डॉ. अलीना खान ने इस फिल्म का निर्माण राहत काजमी फिल्म्स के सहयोग से किया है। इसमें आलोकनाथ, ऋषि भूटानी, सुष्मिता मुखर्जी और अलीना खान मुख्य भूमिका में हैं।
https://twitter.com/intent/like?tweet_id=1095260499459985409
अलीना ने फिल्म के प्रीमियर को लेकर अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है ‘ ट्रिपल तलाक बिल औरतों के हक के लिए है ना कि किसी सियासत का हिस्सा है।’ इसके अलावा उन्होंने अल्लाह को शुक्रिया अदा किया कि वह इस विषय पर फिल्म बना पाई और अब इसे बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा।
अलीना ने कहा कि ‘ बदलाव की बात करने से कुछ नहीं होता, उसके लिए आपको कोशिश करनी होती है, बदलाव की शुरुआत करनी होती है। ‘ उन्होंने कहा कि ‘कोड ब्लू’ उनके लिए यही शुरुआत है। इससे तमाम महिलाओं को सशक्त बनने की प्रेरणा मिलेगी। इसके अलावा वह अपने हक के लिए आवाज उठाने के लिए मुखर होंगी। अलीना बताती हैं कि कुरान में एक बार में तलाक देने या फिर फौरी तौर पर तलाक देने के ट्रिपल तलाक की प्रथा का कोई जिक्र नहीं है। इसके बावजूद भी तीन तलाक की प्रथा बदस्तूर जारी है।