शुगर पेशेंट ध्यान दें… ये सफेद सोना बॉडी में फिर से पैदा कर देगा इंसुलिन

आपने गाय का दूध, भैंस का दूध तो पिया होगा लेकिन क्या आपने कभी ऊंटनी के दूध का स्वाद चखा है। जी हां चौकिए मत… ऊंटनी का दूध आपकी काया पलट की क्षमता रखता है।

ऊंटनी का दूध सेहत के लिए काफी लाभदायक होता है। ऊंटनी के दूध को सेहत के लिहाज से सुपर फूड माना जाता है. यदि किसी व्यक्ति को दिमाग से संबंधित समस्या है तो यह उसके लिए यह रामबाण साबित हो सकता है।

ऊंटनी का दूध

जानिये ऐसे ही कुछ जबरदस्त फायदों के बारे में…

ऊंटनी के दूध में मौजूद  शर्करा, प्रोटीन, कैल्शियम, काबोर्हाइड्रेट,सुगर,फाइबर, लैक्टिक अम्ल, आयरन, मैग्निशियम, विटामिन ए, विटामिन ई, विटामिन बी 2, विटामिन सी, सोडियम, फास्फोरस, पोटैशियम, जिंक, कॉपर, मैग्नीज जैसे बहुत सारे तत्व पाए जाते हैं जो कि हमारे शरीर को निरोगी और सुंदर बनाते हैं.

एक शोध के अनुसार, पता चला है कि ऊंटनी का दूध का दिमागी रूप से कमजोर बच्चों के लिए अमृत के समान है। रोजाना ऊंटनी का दूध पीने से बच्चों की मानसिक बीमारियां ठीक होती हैं।

डायबिटीज को ठीक करने के लिए ऊंटनी का दूध रामबाण की तरह काम करता है। दूध के प्रयोग से सालों का मधुमेह महीनों में ठीक हो जाता है। ऊंटनी के एक लीटर दूध में लगभग 52 यूनिट इंसुलिन की मात्रा होती है.

जो कि अन्य पशुओं के दूध में पाई जाने वाली इंसुलिन की मात्रा से काफी अधिक है। इंसुलिन शरीर में प्रतिरोधक क्षमता तैयार करता है और डायबिटीज जैसी बीमारियां ठीक करता है।

ऊंटनी का दूध त्वचा निखारने का भी काम करता है। इस दूध में अल्फा हाइड्रोक्सिल अम्ल पाया जाता है। जो कि त्वचा को निखारने का काम करता है। इसीलिए इसका इस्तेमाल सौंदर्य संबंधी प्रोडक्ट बनाने में भी किया जाता है।

 

LIVE TV