डॉक्टरों की पार्टी में हुआ बैले डांस, एंबुलेंस से आई शराब

बेली डांसमेरठ। यूपी के मेरठ में स्थित लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का बेहद गैरजिम्मेदाराना रवैया सामने आया है। यहां एक कार्यक्रम के दौरान एंटरटेनमेंट के लिए परिसर में जमकर रशियन बेली डांस हुआ। इतना ही नहीं ऐंबुलेंस का इस्तेमाल शराब की बोतलें ढोने के लिए किया गया।

रेलवे लाइन पर मिला किशोरी का शव, पुलिस ने जताई दुष्कर्म की आशंका

जानकारी के लिए बता दें कि, लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में पुराने छात्र असोसिएशन द्वारा सिल्वर जुबली फंक्शन का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में 1992 बैच के कई प्रसिद्ध डॉक्टरों को गढ़ रोड स्थित कॉलेज परिसर में बुलाया गया था। इस दौरान डॉक्टरों पर जब एन्जॉय करने की सनक चढ़ी तो उन्होंने परिसर में ही रशियन बेली डांसर बुला लिया। मजा कुछ कम न हो जाए इसलिए उन्होंने ऐंबुलेंस से शराब की बोतलें भी मंगवा ली। मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य ने विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

भारतीय जांबाजों ने लिया 4 शहीद जवानों का बदला, LoC पार कर मारे 3 पाकिस्तानी सैनिक

सूत्रों के अनुसार, अल्होकल को परिसर के अंदर परोसा गया। इसके बाद दोपहर में रशियन बेली नर्तकों का डांस हुआ। इस बारे में प्रधानाचार्य विनय अग्रवाल ने बताया, ‘मुझे इसके बारे में बाद में जानकारी मिली। अब इस बात के स्पष्ट संकेत नहीं मिले हैं कि इंस्टीट्यूट की ऐंबुलेंस या किसी प्राइवेट अस्पताल की ऐंबुलेंस का इस्तेमाल शराब ढोने में किया गया है। हम इसकी तह तक जाएंगे।’

बेली डांस

LIVE TV