Beauty Tips: सांवली त्वचा से पाना चाहते हैं निजात? तो अपनाएं यह 5 आसान टिप्स
- अपनी त्वचा के रंग के हिसाब से चुनें फाउंडेशन
आप जब भी मेकअप करने बैठे तो सबसे पहले अपनी त्वचा के रंग के हिसाब से फाउंडेशन चुनें। ये आपके मेकअप का बेस होता है इसलिए अपने स्किन टोन से हल्का रंग न चुनें। हल्का रंग आपके मेकअप को नैचुरल लुक नहीं देगा। आजकल ज़्यादातर ब्रैंड्स ने गहरे स्किन टोन्स के लिए भी मेकअप के ऑप्शन बढ़ा दिए हैं, इसलिए अब आपके लिए सही रंग चुनना मुश्किल नहीं होगा।
- ज़रूर करें ब्रोन्ज़र का इस्तेमाल
मेकअप करते समय ब्रोन्ज़र का इस्तेमाल ज़रूर करें। ज़्यादातर का मानना है कि सांवली त्वचा वाली महिलाओं को ब्रोन्ज़र की ज़रूरत नहीं पड़ती, लेकिन यह सच नहीं है। सच यह है कि ब्रोन्ज़र न सिर्फ आपके रंग को निखारता है, बल्कि आपको नैचुरल ग्लो भी देता है।
- सोच समझ कर चुने ब्लश के रंग
आपको ब्राउन और बेज रंग के ब्लश के इस्तेमाल से बचना चाहिए, क्योंकि यह आपके मेकअप के साथ नहीं जाएंगे। गहरे रंग के ब्लश चुनें और अच्छे से चीक्स को कवर करें।
- लगाए वाइबरेंट रंग की लिप्सटिक
लिप्सटिक की बात करें तो यहां भी वाइबरेंट रंग चुनें। हालांकि, कई लोग ऐसा मानते हैं कि सांवली त्वचा वाली महिलाओं को ब्राइट रंग की लिप्सटिक नहीं लगानी चाहिए। लेकिन हमारा मानना है कि ये रंग सांवली त्वचा पर सबसे अच्छे लगते हैं। आप मैटालिक से लेकर, पर्पल और ऑरेंज रंग भी चुन सकती हैं।
- मेकअप में करते रहें एक्पेरिमेंट
मेकअप में एक्पेरिमेंट से न घबराएं। सांवली त्वचा होने की वजह से आपने आसपास के लोगों से कई तरह की बातें सुनी होंगी। उनकी बातों को अनसुना करें और जैसा मेकअप चाहे वह ट्राइ करें।