BCB और शाकिब अल हसन के बीच तनातनी, शाकिब बोले- उनके इस फैसले को गलत ढंग से पेश किया गया

बांग्लादेश के आलराउंडर शाकिब अल हसन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) पर भड़के हैं। उन्होंने दावा किया है कि बोर्ड ने उनके फैसले को गलत तरह से पेश किया है।

दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेट आलराउंडरों में से एक बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने शिकायत की है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उनके श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में राष्ट्रीय टीम की तरफ से न खेलने के बजाय इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के उनके फैसले को गलत तरीके से पेश किया है। उनका कहना है कि बांग्लादेश विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की दावेदारी से बाहर हो चुकी है। ऐसे में राष्ट्रीय टीम की तरफ टेस्ट क्रिकेट में उनके खेलने से बांग्लादेशी टीम को कोई ख़ास फायदा नहीं पहुंचेगा। शाकिब इसके बजाये आईपीएल में खेलना चाहते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि टी20 क्रिकेट खेलना उनके और उनकी टीम लिए बेहतर होगा। इससे वो साल के अंत में भारत में होने वाली टी20 विश्व कप की बेहतर तैयारी कर पाएंगे।

शाकिब ने कहा, ‘‘ये दो टेस्ट मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के हमारे आखिरी मैच होंगे और ऐसा नहीं है कि हम फाइनल में खेलने जा रहे हैं। हम अंक तालिका में निचले स्थान पर हैं और मुझे नहीं लगता कि इससे ज्यादा अंतर आने वाला है। ’’उन्होंने कहा, ‘‘दूसरा बड़ा कारण भारत में इस साल के आखिर में होने वाले टी20 विश्व कप है। यह बहुत महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है जहां हमें काफी कुछ हासिल करना है। इन दो टेस्ट मैचों से कुछ खास हासिल नहीं होगा। मुझे लगता है कि यह बेहतर विकल्प है कि मैं किसी बड़ी प्रतियोगिता के लिये तैयारी करूं।’’

बीसीबी को भेजे गये पत्र में शाकिब ने कहा, ‘‘लोग लगातार इस बारे में (श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से हटने) बात कर रहे है. जो लोग ऐसा बोल रहे हैं कि मैं आगे टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलूंगा, उन्होंने मेरा पत्र सही तरह से नहीं पढ़ा।’’

LIVE TV