BattRE ने लांच किया ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें इस धांसू स्कूटर की खासियत

नई दिल्ली। एक ओर जहां पर्यावरण के संरक्षण पर जोर दिया जा रहा है वहीं दूसरी ओर लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा भी दिया जा रहा है। हालांकि यूं कह लें कि इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग से पर्यावरण संरक्षण को बल मिलता है और प्रदूषण का स्तर कुछ हद तक कम होता है।

इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग को देखते हुए दिग्गज ऑटो कंपनियों के अलावा नई कंपनियां भी इलेक्ट्रिक वाहनों को लाने पर जोर दे रही हैं। इस सिलसिले में जयपुर की स्टार्टअप कंपनी BattRE ने देश में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है।

इसकी कीमत 63,555 रुपये है। कंपनी का कहना है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 90 किलोमीटर तक चलती है। BattRE का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।जहां एक ओर इसके फीचर्स की बात करें तो स्कूटर के फ्रंट ऐप्रन पर एलईडी हेडलाइट दी गई है। टेल लैम्प और इंडिकेटर्स भी एलईडी हैं। राउंड हेडलैम्प और रियर व्यू मिरर्स स्कूटर को रेट्रो लुक देते हैं।

इसके अलावा स्कूटर में हैंडलबार पर ब्लैक फ्लाई स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कीलेस इग्निशन, एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्टम और यूएसबी चार्जर जैसे फीचर्स हैं। इसका इंस्ट्रूमेंट कंसोल एलसीडी है, जिस पर बैटरी का इस्तेमाल, स्पीड, टेंपरेचर, ओडोमीटर और स्कूटर में किसी खामी से संबंधित जानकारी मिलती है।

इस खास स्कुटर में सीट के नीचे स्टोरेज की अतिरिक्त जगह दी गई है। स्कूटर में 10-इंच के अलॉय वील्ज और ट्यूबलेस टायर हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर का ग्राउंड क्लियरेंस 150mm है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है।

धवन की चोट से परेशान टीम इंडिया, इन दो दिग्गजों को पसंद आ रहे अलग-अलग खिलाड़ी

फिलहाल अभी स्कूटर को कोई नाम नहीं दिया गया है, लेकिन इसे ई-स्कूटर कहा जा रहा है। फिलहाल यह स्कूटर को सिर्फ नागपुर, हैदराबाद, अनंतपुर और कुरनूल जैसे शहरों में उपलब्ध कराया गया है। जून के अंत तक पुणे, विजाग और वारंगल में डीलरशिप और सर्विस सेंटर खोले जाएंगे। कंपनी साल 2019 के अंत तक देश भर में 50 डीलरशिप खोलने की तैयारी में है। तो फिर तैयार हो जाइए इस खास स्कुटर पर सवारी करने के लिए जो आपको तो सुरक्षित यात्रा का अनुभव देगा ही साथ ही पर्यावरण को भी संरक्षित रखेगा।

LIVE TV