राहुल पहुंचे थे व्यापारियों की शिकायतें सुनने लेकिन अचानक से लगने लगे मोदी-मोदी के नारे

गुजरात चुनाव की लड़ाईअहमदाबाद। गुजरात चुनाव की लड़ाई अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच चुकी है। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नेता एक दूसरे को नीचा दिखाने में जी-जान से जुट गए हैं। लेकिन ऐसा क्या हो गया कि जब जनता के बीच उनका दर्द सुनने पहुंचे कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सामने मोदी-मोदी के नारे लगने लगे।

दरअसल, नोटबंदी के एक साल पूरे होने के मौके पर राहुल गांधी व्यापारियों का हाल जानने गुजरात के सूरत पहुंचे थे। यहां व्यापारियों से मुलाकात कर नोटबंदी और जीएसटी को लेकर उनकी शिकायतें सुनीं। इसी दौरान उन्हें असहज स्थ‍िति का सामना करना पड़ा।

राहुल के सामने ही न्यू टेक्सटाइल मार्केट में कुछ लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने लग गये। विरोध इतना बढ़ गया कि दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई।

बता दें राहुल गांधी ने सूरत में एम्ब्रॉयडरी वर्कर्स से भी मुलाकात की है।

एम्ब्रॉयडरी वर्कर हितेशा खान के मुताबिक, ‘राहुल ने उनकी समस्याओं के बारे में पूछा और उनके साथ एम्ब्रॉयडरी पर भी हाथ आजमाया। उन्होंने बताया कि हमें उनसे मिलकर काफी खुश हुई, वह काफी जमीन के आदमी हैं।

जीएसटी के बारे खान ने बताया कि हमारी आमदनी पर काफी चोट पड़ा है।

चिदंबरम ने बोला ‘मोदी सरकार’ पर हमला, कहा- नोटबंदी ने नष्ट कर दिए रोजगार

सूरत के प्रसिद्ध हीरा कारोबार के केंद्र पर पहुंचे राहुल गांधी ने हीरा व्यापारियों की समस्याएं सुनने के अलावा उन्होंने वर्कर्स से हीरा तराशने की बारीकियां पर भी हाथ आजमाए। बता दें नोटबंदी से हीरा व्यापारियों को भी काफी दिक्कतें हुई हैं।

राहुल सूरत के विभिन्न मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने एम्ब्रॉयडरी, डाइंग, कपड़ा आदि यूनिट्स का दौरा किया और वहां वर्कर्स से मिले।

बता दें राहुल गांधी सूरत के दिन भर के दौरे के बाद शाम को नोटबंदी की पहली वर्षगांठ पर सूरत में आयोजित कैंडल लाइट जुलूस में भी शामिल होंगे।

मीडिया से बातचीत के दौरान पार्टी उपाध्यक्ष ने कहा कि जीएसटी के पांच स्लैब काम नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि हमने टैक्स की अधिकतम सीमा 18% पर रखने की मांग की थी, लेकिन हमारी बात नहीं सुनी गई।

पीएनबी ने अपने ग्राहकों को दिया ‘जोर का झटका’, 300 ब्रांचों पर जड़ सकता है ताला

उपाध्यक्ष के मुताबिक एक समय था जब सूरत चीन को टक्कर दे रहा था, लेकिन नोटबंदी और जीएसटी ने सूरत की कमर तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि एक साल पहले नोटबंदी ने देश के गरीब किसानों और छोटे व्यापारियों को सड़क पर ला दिया है।

वहीं सूरत में राहुल गांधी ने सड़क किनारे एक गुमटी पर चाय भी पी।

LIVE TV