बल्लेबाज हनुमा विहारी ने राहुल द्रविड़ को दिया अपने बेहतरीन प्रदर्शन का श्रेय

लंदन| भारत के लिए अपने पदार्पण मैच में अर्धशतक लगाने वाले आंध्र प्रदेश के बल्लेबाज हनुमा विहारी ने अपने इस प्रदर्शन का श्रेय पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी राहुल द्रविड़ को दिया। वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, हनुमा ने कहा कि वह द्रविड़ के कारण ही एक बेहतर खिलाड़ी बन पाए हैं।
बल्लेबाज हनुमा विहारी ने राहुल द्रविड़ को दिया अपने बेहतरीन प्रदर्शन का श्रेय
उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में भारत के लिए पदार्पण करते हुए पहली पारी में हनुमा ने 56 रन बनाए। उनके इस प्रदर्शन को बेहद सराहा गया।

इस प्रदर्शन का श्रेय द्रविड़ को देते हुए हनुमा ने कहा, “मैंने अपने पदार्पण से एक दिन पहले उनसे बात की थी। उन्होंने मुझे प्रेरित किया जिसके कारण मेरी घबराहट कम हो पाई।”
यह भी पढ़ें: अरपिंदर सिंह बने आईएएएफ कांटिनेंटल कप में पदक जीतने वाले पहले भारतीय
हनुमा ने कहा, “उन्होंने (द्रविड़) ने मुझे कहा कि मेरे अंदर कौशल है, मैं मानसिक रूप से तैयार हूं और मुझे बस अपने खेल का आनंद लेना चाहिए। इंडिया-ए में मेरे सफर के लिए मैं उन्हें श्रेय देना चाहता हूं। इस सफर के कारण ही मैं यहां पदार्पण कर पाया। जिस प्रकार से उन्होंने मुझे प्रेरित किया है, उसी कारण मैं एक बेहतर खिलाड़ी बन पाया हूं।”

LIVE TV