

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक बड़ी सड़क दुर्घटना सामने आई है। दिल्ली से बहराइच जा रही बस ट्रक के बीच में भिड़ंत हो गई जिसमें 9 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, तो वहीं 27 लोग गंभीर रूप से घायल हैं । बचाव कार्य जारी है इसलिए ये संख्या बढ़ सकती है।

घायल हुए लोगों में से 5 को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। इस दुर्घटना पर शोक जताते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुआवजा देने की घोषणा की है। इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों दो-दो लाख रुपए दिए जाएगा। वहीं, घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है।