बाराबंकी: मामूली सी बात पर हुई फायरिंग और चले बम, एक बुज़ुर्ग ज़ख़्मी

बाराबंकी जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के खजुरी चिर्रा गांव में मंगलवार देर रात गोलियां व बम चले। करीब आधा दर्जन लोगों ने जमकर बवाल काटा। काफी देर तक पथराव भी होता रहा।

बाराबंकी ज़िले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र में मामूली से विवाद ने तूल पकड़ लिया देर रात गोलियां व बम तक चल गए। देर रात क़रीब आधा दर्जन लोगो ने जमकर बवाल काटा, काफी देर तक पथराव होता रहा। इस दौरान एक वृद्ध घायल हो गया। बताया जा रहा है कि उसे गोली लगी है। फायरिंग और बमबाजी से गांव में दहशत फैल गई। लोग घरों अपने घरों में दुबक गए।घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात काबू में किया और कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

पुलिस के अनुसार, खजुरी चिर्रा गांव निवासी सहीम का गांव के ही वलीम से बच्चों की बात को लेकर 4 दिन पहले झगड़ा हुआ था। सहीम की शिकायत पर पुलिस ने वलीम पक्ष के कुछ लोगों को शांति भंग में पाबंद किया था। वलीम पक्ष मंगलवार शाम को रामसनेहीघाट तहसील से जमानत करा कर वापस लौटा था। इसी के बाद देर रात आधा दर्जन लोग असलहों व बम से लैस होकर फायर करते हुए सहीम के घर की ओर बढ़े गांव वालों ने बताया की हमलावरों ने रास्ते में ही फायरिंग शुरू कर दी थी। सहीम के घर के पास ही यहिया नामक अधेड़ का घर है, फायरिंग और बमबाजी के दौरान पथराव भी शुरू हो गया जिसके चलते गांव धमाकों व फायरिंग से गूंज उठा। करीब डेढ़ दर्जन बम फेंके गए।

घर में दुबके लोग अपने घरों और खिड़कियों से वीडियो बनाते रहे। मामले की सूचना पाकर आनन-फानन में टिकैतनगर थाने से भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई। पुलिस को देखते ही लोग भाग खड़े हुए। हालांकि इस दौरान पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

रात करीब 11 बजे तक गांव में पुलिस बल इलाक़े में तैनात रहा। टिकैतनगर के एसएचओ सुरेश पांडे ने बताया कि वृद्ध को गोली नहीं पत्थर लगा है।पुलिस ने स्वीकारा कि फायरिंग और पथराव हुआ है। घटना में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और घटना को उनसे लेकर पूछताछ की जा रही है।

LIVE TV