
बाराबंकी के सतरिख थाना क्षेत्र के लोधपुरवा गांव में बुधवार दोपहर संदिग्ध हालात में एक युवक का शव खेत में पाया गया। शव खेत के किनारे एक पेड़ के नीचे पड़ा था, जबकि पेड़ से एक रस्सी लटक रही थी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने इसे हत्या करार दिया।

सुचना पर पहुंचे एसपी दिनेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे।संदिघ्द हालत में शव देख परिजनों का रो-रोकर बेहाल हैं। बाराबंकी में सतरिख थाने से छह किमी. दूर लोधपुरवा गांव निवासी सीताराम किसान हैं। इनके तीन पुत्र हैं और तीनों विवाहित हैं। सबसे छोटा पुत्र चौबेरेस वर्षीय सर्वेश कुमार एक कोरियर कंपनी में काम करता था।
पूछताछ में पता चला की बुधवार सुबह सर्वेश ड्यूटी से लौटा था। पिता ने बताया की उन्होंने सर्वेश से खेत में लगी भिंडी की फसल की सिंचाई करने के लिए कहा था। सर्वेश पाइप लेकर खेत गया था। कुछ देर बाद जब उसके पिता सीताराम खेत पहुंचे तो सन्न रह गए।
खेत पहुँचते ही मंज़र उन्होंने देखा उससे उनके होश उड़ गए खेत के किनारे लगे एक पेड़ के नीचे सर्वेश मृत हालत में पड़ा था। पेड़ की एक डाल से प्लास्टिक की एक पतली रस्सी लटक रही थी। घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई। एसपी दिनेश कुमार सिंह भी पहुंचे। डॉग स्क्वायड व फारेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की।
पुलिस ने आशंका जताई गई कि पहले युवक रस्सी से बने फंदे में लटका फिर रस्सी टूट गई इस बीच उसकी मौत हो गई। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।