
बाराबंकी शहर कोतवाली क्षेत्र के केवाड़ी गांव में मंगलवार को छात्रा से छेड़छाड़ के बाद दो पक्ष आमने-सामने हो गए। हाथापाई और मारपीट के दौरान एक युवक तालाब में जा गिरा। करीब सवा 2 घंटे की तलाश के बाद उसका शव तालाब से बरामद हुआ।

मामला बाराबंकी के केवाड़ी गांव का है जहाँ उसके साथ सड़क पर हुई छेड़छाड़ ने गाँव भर में तनाव का माहौल पैदा कर दिया। गाँव की एक किशोरी दोपहर बाद स्कूल से लौटी तो उसने गांव के ही युवक जसीम द्वारा छेड़छाड़ करने की बात परिजनों को बताई। शाम में जब युवक गांव लौटा तो गांव के बाहर ही छात्रा के परिजनों और उसके बीच कहासुनी हुई जो देखते देखते मारपीट में बदल गईं। कुछ ही पलों में दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए। हाथापाई के दौरान युवक पास ही में बने तालाब में जा गिरा जिसमे डूबने से उसकी मौत हो गई।
युवक की तालाब में तलाश शुरू हुई क़रीब सवा दो घंटो की मशक्कत के बाद उसका शव तबारामद हुआ। मामला दो अलग-अलग समुदाय का होने के कारण हालात गंभीर हो गए। दोनों पक्ष लाठी डंडा ईट पत्थर से लैस होकर आमने-सामने हो गए। इस दौरान आक्रोशित हुए युवक के परिजनों ने छात्रा के घर के अंदर घुसकर तोड़फोड़ की।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी भी गांव का नजारा देखकर दंग रह गए।
हालात इतने बिगड़े की आनन-फानन में एसपी दिनेश कुमार सिंह, एडीएम राकेश कुमार सिंह, एसडीएम विनय कुमार त्रिवेदी, सीओ सिटी डॉ. बीनू सिंह और आसपास के तीन चार थानों का पुलिस बल पहुंच गया। एहतियातन पुलिस बल बलवा निरोधक यंत्रों से लैस थी तो अधिकारी बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर गांव पहुंचे। करीब सवा नौ बजे तालाब से युवक जसीम का शव बरामद हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
रात करीब 11:15 बजे मृतक युवक के पिता अजीम की तहरीर पर छात्रा के चार परिजनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने मृतक के पिता की तेहरीर पर 7 लोगों को हिरासत में लिया है। देर रात एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि हालात नियंत्रण में है सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस बल तैनात है।