बाराबंकी:दो पक्षों की मारपीट में अधेड़ की पीट पीट कर हत्या, परिजनों ने किया प्रदर्शन

फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान एक अधेड़ की मौत हो गई। इसे लेकर लोगों में आक्रोश फैल गया। मामले की सांईंटा को देखते हुए कई थानों की पुलिस पहुंच गई। समझाने के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। मृतक के पुत्र की तहरीर पर पांच लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर पुलिस छानबीन शुरू कर दी है।

फतेहपुर के मोहल्ला काजीपुर बाईपास रोड निवासी राहुल यादव की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, बुधवार शाम साढ़े पांच बजे रंजिश को लेकर अनूप सिंह, मनोज यादव, रामसिंह, कमलेश यादव उनके घर आकर गालियां देने लगे जिसपर उनके पिता रामप्रकाश ने विरोध किया तो इन लोगों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया।मामला किसी तरह से शांत होने के बाद रामप्रकाश खेत के लिए घर से बाहर निकले थे, शाम करीब साढ़े छह बजे रामप्रकाश बेहोशी की हालत में सूरतगंज रोड पर मिले।

जानकारी मिलने पर परिजन उन्हें पहले निजी चिकित्सक फिर सीएचसी फतेहपुर ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत कर दिया। अधेड़ के चेहरे पर चोट के कई निशान मिले है। इस पर परिजनों व मोहल्लेवासियों ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामे की आशंका को देखते हुए आनन-फानन में बड्डूपुर, कुर्सी, मोहम्मदपुर थाने से पुलिस बल पहुँच गया।रात करीब साढ़े नौ बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

बृहस्पतिवार की सुबह अधेड़ का शव जब घर पहुंचते ही चीख पुकार मच गई। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। मामले में पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर परिवार वालों को शांत कराया। कुछ लोगो को हिरासत में भी लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया। फतेहपुर के एसएचओ अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया रामप्रकाश की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। पुत्र की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है।

LIVE TV