Banking Fraud: बैंक में खाता है तो हो जाइये सावधान, जानिए क्यों SBI ने ग्राहकों को किया अलर्ट?

अपने पैसों को सुरक्षित और लें दें को सरल बनाने के लिए लोग बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल करते ही हैं। ऐसे में आजकल Online Banking का चलन भी काफी बढ़ गया है। हालांकि इस नई सुविधा के साथ ही लोगों को बैंकिंग धोखाधड़ी (Banking Fraud) से भी बचने की जरूरत है।

ज्यादातर लोगों को बैंकिंग धोखाधड़ी (Banking Fraud) का शिकार होते हुए देखा गया है। आजकल इन जालसाजों द्वारा लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। इनमें ऑनलाइन Banking Fraud भी शामिल है। इसके तहत ठग लोगों को डराते हैं या फिर उन्हें पैसों का लालच देकर अपने जाल में फंसाते हैं। जिसके बाद ठग लोगों की पर्सनल जानकारियां इकट्ठा करके उनको चूना लगा देते हैं और उनके साथ धोखाधड़ी करते हैं। हालांकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ग्राहकों को बैंकिंग फ्रॉड (Banking Fraud ) को लेकर Alert किया है।

स्टेट बैंकऑफ इण्डिया (SBI) ने अपने Twitter अकाउंट पर एक ट्वीट कर लोगों को बताया है कि गलत नंबर को समझें। कभी भी कॉल बैक न करें या ऐसे एसएमएस का जवाब न दें क्योंकि ये आपकी व्यक्तिगत/वित्तीय जानकारी चुराने के लिए स्कैम है. इसके साथ ही SBI ने एक वीडियो भी साझा किया है। इस वीडियो में एसबीआई की ओर से बताया गया है कि लोग कैसे फर्जी एसएमएस के जरिए ठगते हैं. एसबीआई ने बताया है कि किसी भी फर्जी मैसेज के आने पर कुछ बातें नोट कर लेनी चाहिए. अगर कोई मैसेज किसी गलत नंबर से भेजा गया है तो चेक करें कि ये किसी फोन नंबर से भेजा गया है न कि किसी ऑफिशियल आईडी से।

Thailand Mass Shooting :थाइलैंड में पसरा मातम, पूर्व पुलिस अधिकारी ने अंधाधुंध फायरिंग कर 24 बच्चों समेत 35 लोगों की ली जान

LIVE TV